
कलेक्टर कार्यालय के स्टेनो कक्ष में कार्यरत रत्नेश मिश्रा को हटाने की मांग,आम आदमी पार्टी ने सौपी शिकायत
जबलपुर/कटनी :कलेक्टर कार्यालय के स्टेनो कक्ष में कार्यरत रत्नेश मिश्रा को हटाने की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट अनिल सिंह सेंगर ने कलेक्टर को शिकायत सौपी है।
यह है मामला
आम आदमी पार्टी कटनी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट अनिल सिंह सेंगर ने कलेक्टर कार्यालय कटनी में गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासनिक अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एक लिखित शिकायत कलेक्टर को सौंपी है, आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट अनिल सिंह सेंगर ने बताया कि 11 जुलाई 2025 को सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत उन्हें जानकारी प्राप्त हुई की स्टेनो शाखा में कार्यरत रत्नेश मिश्रा की कोई विधिवत नियुक्ति, आदेश या वेतन अभिलेख उपलब्ध नहीं हैं।उन्होंने इसे प्रशासनिक प्रक्रिया और नियमों की घोर अवहेलना बताते हुए कलेक्टर को शिकायत दी है।
ये है प्रमुख मांगें
आम आदमी पार्टी के नेता और एडवोकेट अनिल सिंह सेंगर ने कलेक्टर को शिकायत सौपते हुए मांग की है की –
1. बिना नियुक्ति आदेश के कार्यरत रत्नेश मिश्रा को तत्काल हटाया जाए।
2. इस अवैध नियुक्ति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।
3. प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर उसका प्रतिवेदन सार्वजनिक किया जाए।
भ्रष्टाचार और दस्तावेज़ों से छेड़छाड़ के आरोप
वहीं एड. अनिल सिंह सेंगर ने आरोप लगाते हुए बताया की शासन की गोपनीय और अत्यंत संवेदनशील फाइलों तक एक अनधिकृत व्यक्ति की पहुँच न केवल सेवा नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह भ्रष्टाचार और दस्तावेज़ों से छेड़छाड़ जैसी आपराधिक संभावनाओं को जन्म देता है।आम आदमी पार्टी कटनी ने चेताया है कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई, तो पार्टी जन आंदोलन और वैधानिक कार्रवाई के लिए बाध्य होगी।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।