
बैतूल जिले में थाना प्रभारियों के तबादले
राजेश मदान बैतूल। 27 जुलाई को जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, पारदर्शी एवं जनहितकारी बनाने के उद्देश्य से बैतूल पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों के तबादले किए गए हैं।यह कदम हाल ही में जिले भर में बढ़ती चोरियों और अपराधों के बाद आयोजित अपराध समीक्षा बैठक के उपरांत उठाया गया है, जिसमें सभी थानों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई थी।
एसपी श्री झारिया ने समीक्षा के उपरांत आवश्यक दिशा
निर्देश जारी किए थे और पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में कसावट लाने हेतु नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। इन तबादलों का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाना, अपराधों की रोकथाम सुनिश्चित करना तथा पुलिसिंग को अधिक उत्तरदायी और जनोन्मुखी बनाना है।
इन थाना प्रभारियों के किये गए तबादले
श्री मनोज उइके – थाना प्रभारी झल्लार से स्थानांतरित होकर थाना रानीपुर
श्री उत्तमनंदन सत्कार थाना बैतूल बाजार से थाना कोतवाली
श्री वहीद खान – चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा से थाना प्रभारी झल्लार
श्री नरेंद्र उइके – थाना कोतवाली से थाना बैतूल बाजार
श्री वंशज श्रीवास्तव चौकी प्रभारी मासोद से चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा (थाना सारनी)
श्री रणवीर सिंह राजपूत थाना गंज से चौकी प्रभारी मासोद
श्री सत्यप्रकाश सक्सेना थाना प्रभारी आमला से थाना प्रभारी चोपना
श्री राजेश सातनकर थाना प्रभारी चोपना से थाना प्रभारी आमला
श्री नीरज पाल थाना भैंसदेही से थाना गंज श्री सरविंद धुर्वे थाना गंज से थाना भैंसदेही
पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया ने इन स्थानांतरणों को कानून व्यवस्था की मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इन बदलावों से पुलिसिंग में नई ऊर्जा, अनुशासन, पारदर्शिता और तत्परता आएगी। इससे अपराध नियंत्रण में तेजी आएगी तथा आम जनता को बेहतर सेवाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने आशा जताई कि नवपदस्थ अधिकारी अपने कर्तव्यों का निष्पादन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे, जिससे बैतूल जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को नई दिशा और मजबूती मिलेगी
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।