नशा नाश की जड़, जिसके सेवन से जीवन हो जाता है बर्बाद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंधी स्टेशन मै आयोजित हुआ नशा मुक्ति कार्यक्रम

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंधी स्टेशन मैं शनिवार को’ नशे से दूरी है जरूरी ‘अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया!
खेल समन्वयक चेतना झा ने नशा मुक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि  नशा नाश की जड़ है,इसके सेवन से जीवन बर्बाद हो जाता है।आर्थिक स्थिति गड़बड़ा जाती है।स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।इसलिए नशे का सेवन न करें।नशे से दूरी बनाकर रखें।नशे से न केवल स्वास्थ खराब होता है, बल्कि परिवार और समाज में प्रतिष्ठा भी खराब होती है!
धूम्रपान से फेफड़े,शराब से लीवर गुटखे से चल नहीं खुलती एवं कैंसर जैसे बीमारी होती है!नशे से होने वाली आर्थिक ,शारीरिक , मानसिक व सामाजिक नुकसान को विस्तृत रूप से बच्चो के साथ संवाद रखा गया! साथ  ही नशे से होने वाली दैनिक जीवन में आने वाली परेशानी को बच्चो से प्रश्नोत्तर के माध्यम से समझा गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । साथ ही स्कूल में उपस्थित प्रधान अध्यापक , व अध्यापकों ने इस नशा मुक्ति जागरूक अभियान का स्वागत करते हुए शपथ ली कि ” न ही मैं नशा करूंगा न ही करने दूंगा, इससे अपने घर , परिवार , कुटुंब, समाज को बचाऊंगा!
इस दौरान प्राचार्य एस एस परते, नरेंद्र दुबे, गंगाराम राजपाल सहित शिक्षकों व छात्र -छात्राओं की उपस्थिति रही!


इस ख़बर को शेयर करें