
सिहोरा की इस सड़क में जगह -जगह गढ्ढे,घायल हो रहे राहगीर,कुम्भकर्णी नींद सो रहे जिम्मेदार
जबलपुर :सिहोरा के घाट सिमरिया से प्रतापपुर के बीच 30-04-2021 को बनी प्रधानमंत्री सड़क में इस समय जगह -जगह गढ्ढे हो गए हैं।ग्रामीणों की मानें तो इस सड़क के पूरे पांच वर्ष होने जा रहे हैं, लेकिन इन पांच सालों में सिर्फ एक बार ही इस सड़क की मरम्मत की गई थी,नतीजन आज लगभग 15 किलोमीटर लंबी इस सड़क में बड़े -बड़े अनगिनत खतरनाक गढ्ढे हो गए हैं।
गिरकर घायल हो रहे राहगीर
ग्रामीणों की मानें तो सड़क बनाने वाले ठेकेदार और जिम्मेदार विभाग की उदासीनता के चलते आज ग्रामीणों के लिए इस सड़क के गड्ढे सरदर्द बन गए है और आयेदिन राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं,
किसकी लापरवाही ?
वही एक तरफ देखा जाये तो सरकार ग्रामों में अच्छी और गुडवत्ता वाली सड़क बनाकर शहर से ग्राम को जोड़ने का काम कर रही है तो दूसरी तरफ ऐसे सड़क ठेकेदार और ac ऑफिस में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों को सड़क की मरम्मत करवाने तक की फुर्सत नहीं है,जिनकी लापरवाही के गढ्ढो में गिरकर न जाने कितने राहगीर घायल होकर अस्पताल पहुँचे और न जाने कितने राहगीरों ने दम तोड़ दिया ।
कौन सा चश्मा लगाकर इंजीनियर ने की थी गुडवत्ता की जाँच ?
ऐसे में सवाल उठना लाजमी हो जाता है की सड़क निर्माण के दौरान इंजीनियर साहब कौन सा चश्मा लगाकर सड़क की जांच कर रहे थे।अभी न जाने इस सड़क के गढ्ढो में गिरकर न जाने कितने राहगीरों की जान संकट में है।अब देखना होगा कि सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनने का नाटक करने वाले जिम्मेदार कब तक कुम्भकर्णी नींद से जागते हैं ?
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।