
खितौला में पड़ोसी ने ही सुपारी देकर करवाई थी पड़ोसी दुकानदार मलखे की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर :खितौला के सकरी मोहल्ला में 05 दिसंबर 2024 को दुकानदार मलखे चक्रवर्ती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, इस अंधे हत्याकांड की गुत्थी क्राइम ब्रांच और खितौला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा और एसडीओपी सिहोरा पारुल शर्मा के निर्देशन में सुलझा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी में लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती पिता शिवचरण चक्रवर्ती उम्र 40 वर्ष नवासी वार्ड नं. 17 सकरी मोहल्ला खितौला थाना खितौला
यह है मामला
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया की दिनांक05.12.2024 को थाना खितौला क्षेत्रांतर्गत सकरी मोहल्ला में मल्खे चक्रवर्ती उम्र 47 साल निवासी वार्ड नंबर 17 बाईपास खितौला की रात्रि में पेट में गोली मारकर अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या कर दी गई थी जिस पर 316/2024 धारा 103 (1), 55, 61 (2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी की पतासाजी कर आरोपी की गिरफतारी हेतु आदेषित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.)अति० पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा एवं एस०डी०ओ०पी० सिहोरा पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खितौला एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
ऐसे हुआ खुलासा
वहीं गठित टीम द्वारा घटना के उपरांत लगातार सघनता से अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु आस-पास के मोहल्ले पडोस एवं आदतन अपराधियो से पूछतांछ की गई। मृतक व पडोसियो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि पडोसी लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती से पुरानी व्यवसायिक प्रतिद्ववंदता को लेकर काफी वाद-विवाद होता रहता था। इसी आधार पर तकनीकी साक्ष्यो को संकलित किया जाकर अध्ययन करते हुये लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती को अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ की गई जिस पर पाया गया कि पिछले साल मृतक मल्खे चक्रवर्ती और लल्लू चक्रवर्ती के भाई चंदन चक्रवर्ती के साथ वाद-विवाद एव ंचाकूबाजी हुई थी जिसका केस माननीय न्यायालय में चल रहा है।मृतक मल्खे चक्रवर्ती लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती की दुकान में ग्राहको को भी गाली-गलौच करता था जिसके कारण व्यपार में नुकसान होता था, इसी मन-मुटाव के कारण लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती ने मल्खे चक्रवर्ती को रास्ते से अलग करने की योजना बनाई और खितौला निवासी शैलेन्द्र पाण्डे से इस संबंध में बातचीत की जिसके द्वारा 50 हजार रूपये में मल्खे चक्रवर्ती की हत्या करने की सुपारी ली गई। योजना के अनुसार घटना दिनांक को रात्रि में जब मल्खे चक्रवर्ती की दुकान में कोई नही था तब इसकी जानकारी लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती ने शैलेन्द्र पाण्डे को दिया, सूचना मिलने पर पर शैलेन्द्र पाण्डे गोली मारकर मल्खे चक्रवर्ती की हत्या करके घर के पीछे रास्ते से फरार हो गया।लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन एवं सिम कार्ड जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया। प्रकरण का दूसरा आरोपी शैलेन्द्र पाण्डे कटनी जेल में निरूद्ध है जिस हेतु माननीय न्यायालय से अनुमति उपरांत घटना के संबंधी में आगे पूछतांछ की जाना है।
उल्लेखनीय भूमिका
थाना खितोला अंतर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी खितौला अर्चना जाट, थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच शैलेश मिश्रा के निर्देषन में उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, स.उ.नि. मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र रावत, मोहन सिंह, अमित पटैल, आरक्षक पंकज सिंह, रितेश शुक्ला, मुकेश परिहार, सायबर सेल के आरक्षक नीरज चौरसिया, थाना खितोला के सउनि बुद्धदेव सिंह, आरक्षक जितेन्द्र राय, संदीप द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।