आधार कार्ड नया बनवाने व अपडेट कराने के एवज मै ठगे जा रहे लोग

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान का प्रमुख आधार है।आधार कार्ड बनाये जाने को लेकर आधार सेंटर तहसील स्तरों पर संचालित किए जा रहे है।लेकिन आधार कार्ड बनाने के नाम व अपडेट कराने की एवज मै आधार सेंटर संचालक मनमानी वसूली कर रहे है।ताजा मामला बहोरीबंद जनपद पंचायत कार्यालय मै संचालित आधार सेंटर का सामने आया है।जहां नया आधार कार्ड बनाने व अपडेट कराने के एवज मैं अधिक राशि वसूली जा रही है!
सोमवार को अंकिता ठाकुर नामक लड़की आधार कार्ड अपडेट कराने जनपद पंचायत कार्यालय स्थित आधार सेंटर पहुंची!जहाँ आधार सेंटर संचालन कर्ता ने 100 रूपये लिए ओर अंकिता ठाकुर को 50 रूपये की रसीद दी!
जिसके बाद अंकिता ठाकुर ओर आधार सेंटर संचालनकर्ता के बीच कहासुनी हुई!जिसके बाद अंकिता ठाकुर ने मीडिया के समक्ष आकर पूरी जानकारी दी!जिसके बाद आधार सेंटर संचालन कर्ता की हकीकत सामने आई!

इनका कहना है- राकेश चौरसिया एसडीएम

बहोरीबंद जनपद पंचायत कार्यालय आधार सेंटर पर आधार बनाने के नाम अधिक राशि लेने करने का मामला प्रकाश मैं आया है, मामले की जाँच कराई जाएगी!जाँच उपरांत कार्रवाई की जाएगी!

 


इस ख़बर को शेयर करें