महापौर ने खजरीं गौशाला का भ्रमण कर किया पौधरोपण 

इस ख़बर को शेयर करें

 

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा :श्री शक्ति ट्रस्ट एवं संस्कृत पुस्तकोउन्नति सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशाराम जी गौशाला का नगर पालिक निगम महापौर विक्रम आहाके ने भ्रमण कर पौधारोपण किया । इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि इस गौशाला में लगभग 850 गाय निवासरत हैं । जिसमें से लगभग 600 गायें कत्ल खाने से बचाई गई पुलिस अभिरक्षा की हैं । जिनको नया जीवन देने का सफल प्रयास किया गया है । यह गोशाला म.प्र. की आदर्श गौशाला है । दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री सम्मानित कर चुकें हैं ।

समय – समय पर आई. ए. एस. ( कलेक्टर ) प्रशिक्षु यहाँ आते रहें हैं । आसपास के जिलों के पशुपालक और कृषक यहाँ गौशाला और जैविक खेती के गुर सीखने आतें हैं । शास्त्रों में आता हैं : गायों में 33 कोटि देवताओं का निवास होता हैं । गाय समस्त मानवजाति के लिए वरदान है । महापौर विक्रम आहाके ,निगम के कदावर नेता मनोज सक्सेना ने गायों के रखरखाव पर प्रसन्नता जाहिर की । उनके चारा और अनाज की व्यवस्थित व्यस्था को देखा । जैविक खेती का सुंदर नाजारा के साथ गोबर गैस प्लांट , सोलर इलेक्ट्रिक सिटी सिस्टम 350 किलोवाट का देख कर अभिभूत हुए । गौशाला प्रबंधन द्वारा सोलर पैनल से प्रतिदिन लगभग 200 यूनिट बिजली सरकार को मुफ्त दी जा रही है । उधर गुरुकुल में भी व्यापक स्तर पर पौधा रोपण सम्पन्न हुआ । इस दैवीय कार्य में खजरी गौशाला के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई,अहमदाबाद आश्रम के लक्ष्मी कांत द्विवेदी , प्राचार्या पूजा आम्रवंशी युवा सेवा संघ के दीपक डोईफोड़े , ज्ञानदास मोहने , रामदास भाई ने अपनी – अपनी सेवाएं दीं।

 

 


इस ख़बर को शेयर करें