गोसलपुर पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति अभियान

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :गोसलपुर पुलिस द्वारा लगातार नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।थाना  प्रभारी  राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 20/07/2025 को थाना गोसलपुर में पदस्थ उपनिरीक्षक अर्चना सल्लाम, आरक्षक ऋषि रोहित एवं आरक्षक उदय सिंह द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।अभियान के दौरान ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों, पारिवारिक व सामाजिक नुकसान तथा नशा करने से उत्पन्न स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं के बारे में विस्तार से समझाया गया। साथ ही नशे से बचने एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया। ग्रामीणों को जागरूकता पंपलेट और 1933 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार की नशा संबंधी समस्या होने पर तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।अभियान के दौरान विशेष रूप से युवाओं एवं बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई तथा ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए भविष्य में नशा मुक्त समाज निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।थाना गोसलपुर पुलिस द्वारा आगे भी लगातार नशा मुक्ति के संबंध में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।*

 


इस ख़बर को शेयर करें