
श्रीकृष्ण पंजाब सेवा समिति का आयोजन फिर बनेगा शहर की शान
राजेश मदान बैतूल। शहर में एक बार फिर धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह का माहौल बनने जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रीकृष्ण पंजाब सेवा समिति के तत्वावधान में रामलीला उत्सव और दशहरा समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें दर्शकों को जीवंत रामायण के दर्शन के साथ रंगीन आतिशबाजियों का आनंद भी मिलेगा। आयोजन में खास बात यह है कि रामलीला मंचन करने वाले मंडल का स्थापना दिवस भी उसी दिन मनाया जाएगा जिस दिन दशहरा है।रामलीला मंच पर आगामी 23 सितंबर से 11 दिवसीय रामलीला मंचन की शुरुआत की जाएगी। वहीं 2 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में भव्य दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रावण दहन के साथ ही रंगीन आतिशबाजी और श्रीराम दरबार की नयनाभिराम झांकी मुख्य आकर्षण रहेंगी।इस वर्ष के आयोजन की सबसे खास बात यह रहेगी कि रामलीला का मंचन सीधी जिले से पधारे आदर्श इंद्रलोक श्रीरामलीला मंडल के 16 कलाकारों द्वारा किया जाएगा, जो जीवंत अभिनय और भावपूर्ण प्रस्तुतियों के लिए प्रसिद्ध हैं। इस मंडल की स्थापना 2 अक्टूबर 1984 को हुई थी और इस बार 2 अक्टूबर 2025 को ही उनका स्थापना दिवस भी है, जो बैतूल में आयोजित दशहरा उत्सव के दिन ही समारोहपूर्वक मनाया जाएगा।
ऐतिहासिक रहेगा इस वर्ष का आयोजन
गुरुवार को आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए गंज में समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आदर्श इंद्रलोक श्रीरामलीला मंडल के संचालक पंडित रमेश तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में श्रीरामलीला मंडल के मंचन को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। इसके उपरांत समिति द्वारा पंडित तिवारी का मुंह मीठा करवाकर उन्हें शाल, श्रीफल और अग्रिम राशि भेंट कर सम्मानित किया गया।
मीडिया प्रभारी राजेश मदान ने बताया कि आयोजन की भव्यता में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा सेवा समिति, महिला कीर्तन मंडल और अन्य सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद ली जा रही है। समय-समय पर आयोजन संबंधी तैयारियों को लेकर बैठकें होती रहेंगी।
बैठक में यह रहे शामिल
गुरुवार की बैठक में श्रीरामलीला मंडल के संचालक रमेश तिवारी के अलावा समिति के अध्यक्ष दीपक खुराना, कोषाध्यक्ष विजय सलूजा, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद खुराना, हरबंसलाल आहूजा, हरिओम सतीजा, रोशनलाल सतीजा, मदन सतीजा, चन्नी सतीजा, दीपक कपूर, गुलशनलाल कपूर, अमीर झाम, श्याम मदान, संजय भल्ला, संजय गंगवानी, कुशकुंज अरोरा और राजेश मदान सहित अनेक सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। इस आयोजन को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह है और सभी को इंतजार है उस पल का, जब रामलीला का मंच जीवंत हो उठेगा और दशहरे की शाम रावण के अंत के साथ सत्य की जीत का संदेश गूंजेगा।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।