सौ पुत्रों के समान है एक वृक्ष,पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए सभी की सहभागिता होना जरूरी
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :वर्षा काल का चल रहा है!
ऐसे मे वसुधा का नजर हरितमय देखे इसके लिए वन विभाग के द्वारा बड़े स्तर पर पौधेरोपण किया जा रहा है!बहोरीबंद वन परिक्षेत्र मे वन विभाग के द्वारा 3 लाख 70 हजार पौधे वन विभाग के द्वारा रोपित किये जायेंगे!एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत गुरुवार को वन विभाग द्वारा आयोजित पौधेरोपण कार्यक्रम के तहत बहोरीबंद वन परिक्षेत्र की वीट पथराड़ी पिपरिया के कक्ष क्रमांक पी/221 मै विधायक प्रणय पांडेय के अध्यक्षता मै पौधेरोपण कार्यक्रम किया गया!जिसमें विधायक के द्वारा जनप्रतिनिधियों कि उपस्थिति मै पौधेरोपण किया!विधायक प्रणय पांडेय नेकार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधेरोपण होना जरुरी है!क्योंकि वर्तमान मे बढ़ते प्रकृति दोहन के कारण ग्लोबल वार्मिंग की समस्या उतपन्न हो रही है!जिससे वर्षा भी पर्याप्त नही हो पा रही है!!इसलिए पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन होने से वर्षा भी सही होगी!साथ ही पौधरोपण से आक्सीजन की कमी दूर होगी ओर भावी पीढ़ी सुरक्षित रहेगी!क्योंकि वृक्ष की परिकल्पना कोविड के समय देखने को मिल गई है!बिना वृक्षो के जीवन संभव नही है!इसलिए अधिक से अधिक संख्या मे पौधेरोपित करें ताकि जीवन की प्राणवायु आक्सीजन मिलती है!शास्त्रों मे एक वृक्ष को सौ पुत्रों के सामान माना गया है!
सभी के जीवन के लिए एक वृक्ष जरूरी है!इस अवसर पर न केवल पौधो को लगाने बल्कि उनकी देखभाल कर पेड़ बनने तक जिम्मेवारी लेने की बात कही तथा वन विभाग द्वारा किये जा रहे पौधरोपण अभियान की प्रशंसा की!साथ ही विधायक के द्वारा हरी-भरी हरियाली मय बहोरीबंद विधानसभा का स्लोगन दिया भी दिया गया!वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेश गौतम ने कहा कि वन परिक्षेत्र बहोरीबंद अंतर्गत वन विभाग द्वारा लगभग 3 लाख 70 हजार पौधो का रोपण किया जायेगा!जिसमे अभी तक 3 लाख 30 हजार पौधे रोपित किये जा चुके है!जिसमें फलदार व छाया दार पौधे तो रोपित किये ही जा रहे साथ ही वन ओषधि पौधे आंवला, सुमेर, पीपल, बरगा, नीम, बडेरा जैसे पौधे भी रोपित किये जा रहे है!
इस वर्ष विभाग की कोशिश है कि वृक्षारोपण को जन अभियान बनाया जाए तथा जन भागीदारी से पौधो को रोपण और रखरखाव किया जाए।पौधेरोपण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनमानस को कम से कम दो पौधे रोपित करने का संकल्प दिलाया गया!इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेश गौतम, भाजपा जिला महामंत्री राजेश चौधरी, कमलेश सेन, वनपाल चंद्रशेखर नामदेव, कालीचरण गडारी, गुलाब प्रसाद तिवारी, वन रक्षक सुयोग्य उपाध्याय, राजेंद्र ठाकुर, आकाश जगाती, रोशन यादव, गोविंद मिश्रा सहित जनप्रतिनिधियों व वन अमले की उपस्थिति रही!