ब्राह्मण समाज सिहोरा ने किया 70 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित
जबलपुर/सिहोरा : पालकों के संस्कार ही बच्चों को श्रेष्ठ बनाते हैं तथा वही उनकी पहली पाठशाला भी है आज हमारे समाज के छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक लाकर बता दिया कि वह किसी से कम नहीं है उक्ताशय के विचार जबलपुर लोकसभा से सांसद आशीष दुबे ने ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए। आगे कहा कि सिहोरा तहसील विप्रजनों के नाम से जानी जाती है यहां संस्कार एवं संस्कृति पूर्वजों के समय से विद्वान है। संत श्री बनवारी दास जी महाराज भरभरा आश्रम ने कहा ब्राह्मणों ने अपने तप से हमेशा समाज और राष्ट्र का नेतृत्व किया है सभी प्रतिभाशाली छात्रों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनको गौरवशाली बनने की प्रेरणा दी। आयोजन समाज के अध्यक्ष राकेश पाठक की अध्यक्षता, संध्या दिलीप दुबे नगर पालिका अध्यक्ष,रश्मि मनेन्द्र अग्निहोत्री जनपद पंचायत अध्यक्ष,प्रायोजक संजय चौबे प्रीति चौबे,संरक्षक प्रकाश पांडे,अश्वनी कुमार पाठक, नंदकुमार परोहा,जयप्रकाश दुबे के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष ने कहा कि 17 वर्षों से चल रहे प्रतिभाशाली छात्रों के सम्मान एवं वृद्ध जनों के सम्मान में ब्राह्मण प्रतिभाओं में ऊर्जा का संचार हो वह न केवल राष्ट्र अपितु विश्व में अपने कार्यों के माध्यम से सिहोरा का नाम रोशन करें कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के आराध्य देवता भगवान परशूराम के पूजन से हुआ जिसमें सत्र 2023 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले दसवीं के 40 एंव बारहवीं के 30 मेधावी छात्रो को स्वर्गीय श्रीमती कमलरानी चौबे की पुण्य स्मृति में पुत्र संजय चौबे मोहतरा सिहोरा द्वारा सम्मानित किया गया। इसी तरह समाज ने 80 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके श्यामसुंदर बडगैया, त्रिवेणी देवी शुक्ला का भी शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया संचालन समाज के मंत्री सुरेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार कवि अश्वनी कुमार पाठक ने जहां दसंवी बारहवीं के बच्चों को स्वारचित पंखुरियां,बने फूल से हम बच्चे पुस्तक भेंट की। अतिथियों एंव बच्चों का स्वागत महामंत्री प्रवीण कुररिया,प्रवीण गौतम,नरेन्द्र त्रिपाठी,गोपाल पाठक,सुनील तिवारी नंदू,रवि दुबे,राजेश मिश्रा,राजकिशोर तिवारी,अशोक उपाध्याय,शैलेन्द्र दुबे,सतेन्द्र तिवारी,राजू तिवारी, जनपद सदस्य नीरज पांडे,नीलू बाजपेयी,आलोक पांडे,धर्मशीला दुबे,ऋचा पाठक,सुमन पाठक, स्मिता कुररिया,प्रिया पाठक,नारायण तिवारी आदि ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्षद अजय बेटू शर्मा,प्रभात कुररिया,रीता शुक्ला,अतुल गौतम, दीपक तिवारी, ब्रजेश उपाध्याय,अभितेन्द्र नानू दुबे, गोली तिवारी,प्रकाश दुबे,धनंजय परोहा,एन डी बडगैया आदि का सराहनीय योगदान दिया।