स्कूली बच्चों के अब आसानी से बन सकेंगे जाति प्रमाण पत्र
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद: स्कूलों मै अध्ययन कार्य करने वाले विद्यार्थियों को अब जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोकसेवा केंद्र सहित, तहसील कार्यालय व एसडीएम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे!अब आसानी से विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र स्कूलों मै ही बन जायेंगे!
विद्यार्थियों को परेशानी न हो इसके लिए कलेक्टर दिलीप यादव के आदेशानुसार बहोरीबंद विकासखंड मै जाति प्रमाण पत्र बनाने का अभियान शुरू हो गया हैं!बहोरीबंद एसडीएम के द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने संकुल वार शिविर आयोजित करने के दिशा -निर्देश जारी कर दिए गये हैं!
एसडीएम राकेश चौरसिया के जारी आदेशानुसार शनिवार को संकुल केंद्र तेवरी मै जाति प्रमाण पत्र बनाने राजस्व व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान मै शिविर आयोजित हुआ!
जहाँ संकुल अंतर्गत आने वाले 29 स्कूलों के विद्यार्थियों ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने आवेदन किए!शिविर मै मौजूद अधिकारियो ने जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने को लेकर विद्यार्थियों के आवश्यक दस्तावेज जमा कराते हुए आवेदन फार्म पूर्ण किये!इस दौरान तहसीलदार सारिका रावत, नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव,जिला परियोजना समन्वयक प्रेमनारायण तिवारी,विकासखंड स्त्रोत समन्वयक प्रशांत मिश्रा, संकुल प्राचार्य मनोज हल्दकार, जनशिक्षक सुरेंद्र झारिया, बलवीर सिंह, अनिल हल्दकार सहित संकुल तेवरी के अंतर्गत आने वाली शालाओं के शाला प्रभारी, हल्का पटवारी उपस्थित रहे!
18 जुलाई तक आयोजित होंगे शिविर
एसडीएम राकेश चौरसिया ने बताया कि स्कूलों मै अध्ययन रत विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने संकुल वार शिविर आयोजित किये जा रहे हैं!
प्रथम चरण का अभियान
11 जुलाई से शुरू हुआ हैं जो 18 जुलाई तक चलेगा!
अभियान के तहत 14जुलाई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूड़ा, 15 जुलाई को बचैया, 16 जुलाई को बहोरीबंद, 17 जुलाई को स्लीमनाबाद ओर 18 जुलाई को सिंहुडी संकुल केंद्र मै शिविर आयोजित होगा!