गांजा तस्करी मै शामिल देवर के साथ भाभी गिरफ्तार, स्लीमनाबाद पुलिस की कार्रवाई
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान स्लीमनाबाद पुलिस को एक महिला और एक पुरुष को मोटर साइकिल समेत ट्रॉली बैग में गाँजा लिये पकड़ा।नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान एन एच 30 बाईपास रोड किनारे ग्राम भेडा चौराहा नीम के पेड के नीचे एक महिला काले रंग का ट्राली बैग लिये खड़ी हुई थी जो अचानक पुलिस को देखकर भागने लगी।उसके भागने का संदेहास्पद होने से उन्हें पुलिस स्टाफ की मदद से मौके पर उपस्थित राहगीर साक्षी के समक्ष पकड़कर पूछताछ की गयी जो अपना नाम संतोषी लुनिया पति स्व. अनिल लुनिया उम्र 37 साल निवासी ग्राम-छपरा, थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी की होना बताई।पुलिस को देखकर भागने सम्बन्धी जबाब संतोषजनक नहीं दे सकी लिहाजा उक्त महिला के संदेहास्पद होने से महिला सउनि. मानकी धुर्वे की उपस्थिति मे उसे अभिरक्षा में लिया गया।राहगीर गवाह एवं स्टाफ के सउनि. मानकी धुर्वे से उसकी तलाशी करायी गयी तलाशी पर संदेही के अधिपत्य से हाथ में लिये हुये एक काले रंग के ट्राली बैग मे अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 10 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा निकला जिसकी कीमती लगभग 1 लाख 25 हज़ार रुपये का होना बताया गया।अवैध मादक पदार्थ गाँजा को विधिवत मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहो एवं आरोपिया के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपिया संतोषी लुनिया का कृत्य अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का होने से प्रकरण में गिरफ्तारी का कारण बताते हुए मौके मे उपस्थित गवाहान के समक्ष गिरफ्तार किया गया। आरोपिया संतोषी लुनिया से जप्त अवैध मादक पदार्थ गांजा के सबंध में पूछताछ की गयी जिसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 11 जुलाई की रात्रि करीब 9 बजे मेरा देवर सुनील लुनिया मादक पदार्थ गांजा लाकर मुझे दिया है और गांजा बेंचने की फिराक मे मुझे मोटर साईकिल से लाकर बाईपास ग्राम भेडा चौराहा नीम के पेड के नीचे खडा कराया है। आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया एवं आरोपी सुनील लुनिया को ग्राम छपरा से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियो की माननीय न्यायालय पेश किया गया।
ये रहे उपस्थित
वहीं पुलिस कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया, उनि संतोष बड़गैया, सउनि सतीश जाटव, संउनि मानकी धुर्वे, सउनि अंजनी मिश्रा, प्र.आर. युसुफ शेख,विशाल शिवहरे, विवेक’, दुर्गेश कुमार, बृजेश सिंह, सोने सिंह, अभिषेक सिंह, नेहा की भूमिका रही।