जिला को लेकर भाजपा के संभागीय कार्यालय में सिहोरा वासियों ने बजाया शंख,घंटा,थाली
जबलपुर: सिहोरा को जिला न बनाए जाने से नाराज सिहोरा वासियो ने शुक्रवार के दिन भाजपा के संभागीय कार्यालय रानीताल जबलपुर पहुंचकर कार्यालय के बाहर घंटों तक शंख, घंटा और थाली बजा कर जोरदार प्रदर्शन किया।
क्या हुआ तेरा वादा
वहीँ सिहोरावासियो का कहना है की वादा करके आप सत्ता में आए, आपके दिग्गज नेताओं ने सिहोरा वासियों से सिहोरा जिला बनाने का वादा किया और अब आप भूल गए। इसलिए हम शंख, घंटा थाली बजाकर आपको आपका वादा याद दिलाने आए हैं ।इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री पंकज दुबे ने सिहोरा वासियों से वार्ता की और कहा कि वे सिहोरा जिला की बात को प्रदेश कार्यालय तक पहुंचाएंगे।
नारे लगाए,पोस्टर से पाटा कार्यालय
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के बैनर तले हो रहे प्रदर्शन में प्रदर्शन कारियों ने नारे लगा लगाकर पूछा कि उमा भारती कौन है? शिवराज सिंह चौहान कौन है ?स्मृति ईरानी कौन है? संतोष बरकड़े कौन है? प्रदर्शनकारियों ने इन दिग्गज राजनेताओं के द्वारा की गई घोषणाओं की पोस्टर भी संभागीय कार्यालय की बाहरी दीवाल पर टांग दिए। इन पोस्टरों में राजनेताओं द्वारा की गई घोषणाएं और उनकी तिथियां अंकित थी। साथ में पूछा गया था कि अब जिला सिहोरा कब?
इन्होंने की थीं घोषणाएं
सिहोरा को जिला बनाए जाने की मांग लगातार विगत 21 वर्षों से उठती रही है। विगत 2023 के विधानसभा चुनाव के पूर्व सिहोरा वासियों ने इस मांग को लोकतांत्रिक तरीके से सरकार तक पहुंचाने हेतु अनेक प्रकार के लोकतांत्रिक आंदोलन ,प्रदर्शन ,ज्ञापन इत्यादि के आयोजन किए हैं। इस दौरान विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के द्वारा निम्न तिथियों में सिहोरा में सिहोरा वासियों से आम सभाओं में किए गए –
1 – भाजपा की विकास यात्रा के दौरान तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल जी के द्वारा दिनांक 08.09.2023 को सार्वजनिक सभा में सिहोरा को 21 वर्ष पूर्व ही जिला बन जाना था ऐसा विचार व्यक्त करते हुए सिहोरा जिले की मांग का समर्थन किया गया था। साथ ही वादा किया कि भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर गंभीर है और शीघ्र ही इस दिशा में कोई कदम उठाएगी ।
2- दिनांक 08 .11.2023 को विधानसभा चुनाव के सिहोरा के भाजपा प्रत्याशी संतोष बरकड़े द्वारा बाबा लाल मंदिर प्रांगण में हुई आमसभा में सिहोरा वासियों से समर्थन मांगते हुए वचन दिया गया कि सरकार बनते ही भारतीय जनता पार्टी सिहोरा को जिला बनाए जाने की दिशा में कार्य करेगी ।
3 – दिनांक 15 .11 .2023 विधानसभा चुनाव के ठीक पहले तत्कालीन केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी जी द्वारा पुराना बस स्टैंड सिहोरा में आयोजित आमसभा में सार्वजनिक रूप से भारतीय जनता पार्टी की ओर से सिहोरा वासियों से वादा किया गया कि आप भाजपा प्रत्याशी संतोष बरकड़े को जिताएं। जीतते ही सिहोरा को जिला बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री तक बात रखने का भी ठोस वचन दिया था।
4- दिनांक 16.11.2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक जबलपुर के सम्मानित श्री डॉक्टर जितेंद्र जामदार जी की मध्यस्थता में लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के सदस्यों से मोबाइल पर वार्ता की गई ।इस वार्ता में माननीय शिवराज सिंह जी चौहान ने भाजपा के प्रति विश्वास व्यक्त करने की अपील करते हुए विश्वास दिलाया था कि सत्ता में आते ही सिहोरा को जिला बनाया जाएगा ।
सरकार ने जारी किया था राजपत्र
सिहोरा को जिला बनाए जाने की विभागीय प्रक्रिया वर्ष 2001 से 2003 के मध्य पूरी हो गई थी। 22 वर्ष पहले 11 जुलाई 2003 को सिहोरा जिला बनाए जाने का मध्यप्रदेश सरकार का राजपत्र भी जारी हुआ था।इसके बाद इसे एक अक्टूबर 2003 को कैबिनेट की मंजूरी दी गई।पर इससे पहले की कलेक्टर एस पी की पदस्थापना होती,चुनावी आचार संहिता लग गई और यह मामला लगातार 22 वर्षो से लंबित है।
अब अगला प्रदर्शन भोपाल में
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के प्रदर्शन कर रहे सदस्यों अनिल जैन,विकास दुबे, कृष्ण कुमार कुररिया,नरेंद्र गर्ग,गौरी हर राजे, राकेश पाठक,मानस तिवारी नंदकुमार परोहा,रामजी शुक्ला,संतोष वर्मा, अन्नु गर्ग,अनिल दाहिया आदि ने कहा कि हमने पहले ब्लॉक स्तर पर सिहोरा स्तर पर आज जिला स्तर पर प्रदर्शन किया है यदि इसके बाद भी सरकार ने सिहोरा जिला के संबंध में सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो वह भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर जाकर अपनी बात रखेंगे