श्री राम मानस महिला मंडल ने गुरु पूर्णिमा पर किया अखंड संकीर्तन का आयोजन

इस ख़बर को शेयर करें

दीपांशु शुक्ला जबलपुर। श्री राम मानस महिला मंडल संजीवनी नगर के तत्वावधान में विगत दिवस गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अखण्ड संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती संध्या दुबे ने पादुका पूजन अर्चन कर महिला मंडल की मात्र शक्तियों के साथ अखंड संकीर्तन “*श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा”* प्रारंभ किया जिसका समापन सायं 6:00 बजे विधिवत पूजन आरती के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती संध्या दुबे ने कहा कि हरि नाम संकीर्तन से एकता का संचार होता है अतः हमें प्रभु का गुणगान करते रहना चाहिए। कई दशकों के बाद आज ऐसा संयोग बन पड़ा है जब गुरुवार को ही गुरु पूर्णिमा पड़ रही है जिससे इस पर्व का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है गुरु की महिमा न्यारी है, गुरु का ज्ञान हमें सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है, गुरु का ज्ञान हमारे जीवन को नया आयाम देता है, गुरु का ज्ञान हमें जीवन के हर पहलू को समझने में मदद करता है गुरु ज्ञान, करुणा और प्रेम की प्रतिमूर्ति है ऐसे प्रेम पूर्ण गुरु को पकड़कर हम सभी धन्य है गुरु की उपस्थिति हृदय में शांति और आनंद लाती है आईये इस गुरु पूर्णिमा को हम भी अपने गुरु का चरण वंदन कर आदरपूर्वक आशीर्वाद प्राप्त करें। मंडल द्वारा भजन संध्या संकीर्तन के साथ ही आरती श्री राम जी की स्तुति व प्रसाद वितरण किया गया। अखण्ड संकीर्तन पश्चात भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया इस अवसर पर श्रीमती संध्या दुबे, श्रीमती साधना पाण्डेय, कुंती अवस्थी, ज्योति जादौन, अल्पना तिवारी शीला बाजपेई,अजय गढ़वाल, अनीता दुबे, मालती फौजदार, किरण शर्मा,वंदना श्रीवास्तव, ममता सोनी, के साथ ही मंडल की भारी संख्या में मातृ शक्तियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस अवसर इंडिया पोल खोल चैनल के संपादक पवन यादव संवाददाता दीपांशु शुक्ला ने सभी मातृ शक्तियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें