जातिगत जनगणना कराने ओबीसी महासभा ने सौपा ज्ञापन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :जातिगत जनगणना को लेकर ओबीसी महासभा के तत्वावधान में पनागर में तहसील दार को विगत दिवस प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ,गृहमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया ,ओबीसी महासभा की मुख्य मांग ओबीसी समाज की जातिगत जनगणना कराने सहित संख्या के आधार पर सभी जगह हक अधिकार व प्रतिनिधित्व देने, 13% होल्ड हटाकर 27% आरक्षण देने की रहीं,

ये रहे उपस्थित 

इस दौरान संभागीय अध्यक्ष रामराज पटेल, जिलाध्यक्ष छोटे पटेल संतोष राय प्रदेश सचिव गिरानीलाल कुशवाहा जिला संरक्षक संत कुमार पटेल जिला मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुर्मी भारत लाल हल्दकार युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नवीन पटेल ,जिला उपाध्यक्ष किशन पटेल ,किसान मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पटैल, ब्लॉक अध्यक्ष रामराज कुर्मी, प्रमोद पटेल शीतल काछी महेंद्र पटेल, अकलेश पटैल, अजय पटैल अरविंद पटैल एवं सैकड़ों की संख्या में ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता लोग रहे।

 

 


इस ख़बर को शेयर करें