
मझौली की रोंसरा पंचायत में ग्रामीणों ने लगाए भृष्टाचार के आरोप
जबलपुर :,जिले की मझौली जनपद अंतर्गत आनी वाली रोंसरा पंचायत में भृष्टाचार के आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने आज जनपद सीईओ मझौली को लिखित शिकायत देते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
यह है मामला
ग्रामीणों में पंच पति राजा भैया ,रविंद्र कोल, संजय कोल ,पंच सौरभ मिश्रा,गोमती,अजय काछी ,पंच जमनी बाई काछी, उत्तम लाल काछी ,उजयार लाल ने जनपद पंचायत मझौली में आज लिखित शिकायत देते हुए ग्राम पंचायत रोंसरा के सरपंच, सचिव,सहायक सचिव और इंजीनियर पर पंचायत के विकास के लिये शासन द्वारा जारी की गई राशि में भ्रष्टाचार के आरोप लगाये है, ग्रामीणो के आरोप हैं की ग्राम पंचायत में सी.सी. रोड निर्माण, शमशान,पुलिया शोकतागड्डा,बाउन्डीवाल ,मनरेगा,नाली साफ सफाई आदि कार्यों में घटिया निर्माण किया गया है,ग्रामीणों ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
ग्रामीणों के आरोप
ग्रामीणो के आरोप हैं की सी. सी.रोड सहनाली निर्माण उत्तम लाल के घर से इन्द्रकुमार के घर तक कुल 35 मीटरसड़क का निर्माण किया गया जिसे सडक की मोटाई 2 इंच मात्र है । स्वीकृत राशि 3.00लाख ये सडक 4 साल पहले बनी थी ।
2. इन्द्रकुमार के घर से रजनीश के घर तक उक्त रोड 2 इंच मोटाई की बनाई गई है येभी सडक 4 साल पहले बनी थी स्वीकृत राशि 3.00 लाख ।
3. पुलिया निर्माण समुदायिक भवन के पास इसमें भी घटिया सामग्री का उपयोग किया गयाहै स्वीकृत राशि 2.00 लाख ।
4. ग्राम के साफ सफाई की राशि सरपंच हद्वारा निजी खाते में हंस्तारित की जा रही है जांच कराई जावे ।
5,सोखता गड़डे ग्राम पंचायत में जो कि मात्र 3 गड़डे बने है जिसमें 57000.00 रुपयेका बिल लगाया गया है ।
6. मनरेगा मजदूरी में भ्रष्टाचार 1. देवीदीन दाहिया उपसरपंच पति 26 दिन गणेशहल्दकार 86, हरिलाल यादव 60 दिन,माखन हल्ककार 54 दिन, ब्रजलाल हल्कार 75 दिन,किशनलाल काछी 63 दिन,दिपाशु काछी 94 दिन, बहुदार कुशवाहा 15 दिन, मुकेश काछी 24 दिनइन व्यक्तियों द्वारा कभी की मनरेगा में काम नहीं किया गया फिर भी इनके मजदूरी कीराशि का भुगतान इनके खाते में किया गया।वहीं ग्रामीणों ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
इनका कहना है,
ग्राम पंचायत रोसरा की शिकायत के सबंध में कल दिखवाता हूँ,
मझौली जनपद सीईओ तेज बहादुर सिंह
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।