महक ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर बढाया नगर का गौरव
जबलपुर/सिहोरा:अखिल भारतीय असाटी समाज महासभा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद असाटी (सिहोरा वाले) एवं श्रीमति मीना असाटी की सुपुत्री कु. महक असाटी ने सी ए की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार व नगर का गौरव बढाया हैं । महक की इस सफलता से परिवार में उत्साह का वातावरण है। महक नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई विनोद राजेश असाटी की भतीजी एवं प्रगुण,रोहन, वेदांत, सुयश असाटी की बहन हैं।