डेढ़ सौ किवंटल आटा लेकर ट्रक चालक फरार
जबलपुर;ट्रक मे लोड आटा कीमती 4 लाख 60 हजार रूपये का लेकर फरार हुये विश्वासघाती ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना पाटन में दिनंाक 8-7-25 की रात अतुल अग्रवाल उम्र 43 वषर् निवासी गुरू मोहल्ला पाटन ने लिखित शिकायत की वह अनाज का व्यापारी है अदिति टेªडसर् के नाम से उसका जुगिया रोड़ पाटन में आटा बनाने का प्लांट है तथा एटीएम नाम से आटे का ब्रंाड है जिसका थोक व्यापार करता है, दिनांक 1-7-25 को उसने 150 क्विंटल आटा कुल 500 बोरी कीमती लगभग 4 लाख 60 हजार रूपये का नादेड़ महाराष्ट्र की फमर् जय गोपाल कृष्ण कुमार एण्ड कम्पनी के स्वामी कमल किशोर अग्रवाल को बेचा था आटा नादेड़ महाराष्ट भेजने के लिये उसने दुगार् देवी ट्रंासपोटर् के स्वामी अवध यादव से सम्पकर् किया जिसने माल भेजने के लिये ट्रक क्रमांक यूपी 93 सीटी 9565 उपलब्ध कराया उक्त ट्रक कर ड्रायवर ट्रक को लेकर दिनांक 2-7-25 को दोपहर लगभग 2 बजे उसके प्लांट जुगिया रोड पाटन में आकर अपना नाम देवेन्द्र यादव और गाड़ी मालिक का नाम राजा यादव निवासी झंासी बताया था। दिनांक 3-7-25 केा उसने शाम लगभग 4 बजे उक्त ट्रक में 150 क्विंटल आटा लोड कर ट्रक नादेड़ महाराष्ट्र के लिये रवाना कर दिया था दिनांक 8-7-25 तक उसका आटा जय गोपाल कृष्ण फमर् के स्वामी तक नहीं पहॅुचा तो उसने ड्रायवर देवेन्द्र के मोबाइल पर सम्पकर् किया तो मोबाइल स्विच आफ बताया, ट्रक क्रमांक यूपी 93 सीटी 9565 के चालक देवेन्द्र ने उसका भेजा गया 150 क्विंटल आटा (500 बोरी) बेईमानी से अपने उपयोग में ले लिया है या कहीं बेच दिया है। लिखित शिकायत पर ट्रक क्रमांक यूपी 93 सीटी 9565 के चालक देवेन्द्र के विरूद्ध धारा 316(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।