उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को किया जायेगा पुरस्कृत 

इस ख़बर को शेयर करें

लजबलपुर, जिला पंचायत की समान्य प्रशासन समिति की आज बुधवार को संपन्न हुई बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा गोंटिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में समिति के सभी सदस्य तथा जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत मौजूद थे। इस अवसर पर अभियानों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों एवं पंचायत पदाधिकारियों की फोटो सहित सूची तैयार कर सूचना पटल पर प्रदर्शित किया गया, ताकि उनके कार्यो का मूल्यांकन कर उन्हें पुरस्कृत किया जा सके।बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और अभियानों में जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के परफार्मेन्स पर चर्चा की गई। बताया गया कि योजनाओं एवं अभियानों के अलावा ग्राम पंचायत एजेंसी के रूप में विभिन्न स्वीकृत मदों के तहत निर्माण कार्य भी करती हैं। ग्राम पंचायत का यह दायित्व भी होता है कि वह अपनी पंचायत को आत्मनिर्भर बनाये। बैठक में हुई चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि वर्तमान में ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत के पदाधिकारियों के कार्यों के मूल्यांकन के लिए स्पष्ट मापदंड निर्धारित नहीं हैं। इस वजह से पंचायतों, जनपद पंचायतों के बीच स्वच्छ प्रतिस्पर्धा का वातावरण निर्मित नहीं हो पा रहा है, साथ ही बेहतर कार्य करने वाली पंचायतों के अधिकारियों की न तो प्रशंसा हो पाती है और न ही खराब प्रदर्शन पर दंडित किया जा सकता है। बैठक में तय किया गया कि पंचायत को माहवार आवंटित मानव दिवस लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि के आधार पर 20 प्रतिशत अंक प्रदान किए जाएं।


इस ख़बर को शेयर करें