वर्षों पुराना नीम का पेड़ गिरने से 3 घायल,बहोरीबंद सिहोरा मार्ग बंद 

इस ख़बर को शेयर करें

(अरविंद हल्दकार ) :बहोरीबंद कुआ गांव में सड़क किनारे लगे नीम का पेड़ गिरने से तीन से चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। वर्षों पुराना नीम का पेड़ आज सुबह 9 बजे के आसपास अचानक गिर गया फिलहाल बहोरीबंद सिहोरा मार्ग बंद हो गया है।हादसे मे 8से 10पोल् की तार वा खम्बा टूटने के साथ नजदीक स्तिथ बिल्डिंग भी छतिग्रस्त हो गई,वहीं ग्रामीणो की मदद से घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया,घटना की जानकारी लगते ही बहोरीबंद पुलिस भी मौके पर पहुँच चुकी थी।

यह है मामला 

ग्रामीणों की मानें तो बहोरीबंद तहसील के कुआ गांव में लगे  वर्षों पुराने इमली का पेड़ गिरने से कुछ लोगों को गंभीर चोटे आई हैं,घायलों में कल्लू गुप्ता निवासी कुआ, रामबाई भखरवारा, जिसमे कल्लू गुप्ता को आनन फानन मे सिहोरा नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।हादसे मे 8से 10पोल् की तार वा खम्बा टूटने के साथ नजदीक स्तिथ बिल्डिंग भी छतिग्रस्त हो गई,बताया जा रहा है की इमली के झाड़ के नीचे प्रायः नाश्ता वाली दुकानें,फलो की दुकान हमेशा लगी रहती थी सैकड़ो लोग रोज वहां से खरीददारी और बस का इंतजार कर थे।

 


इस ख़बर को शेयर करें