
मुख्यमंत्री ने कटनी जिले के 1614 प्रतिभाशाली छात्रों को लैपटॉप हेतु अंतरित की 4 करोड़ रूपये से अधिक की प्रोत्साहन राशि
कटनी : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में लैपटॉप प्रोत्साहन राशि अंतरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से कटनी जिले के 1 हजार 614 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप क्रय हेतु 4 करोड़ 3 लाख 50 हजार रूपये की राशि प्रदान की।जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव और जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक विश्वकर्मा सहित जिला शिक्षा अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें मौजूद रहे। जिन्होंने मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबोधन के प्रसारण को यहां वर्चुअली देखा और सुना।सहायक संचालक शिक्षा राजेश अग्रहरी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 1 हजार 614 विद्यार्थियों को 4 करोड़ 3 लाख 50 हजार की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से बैंक खाते में अंतरित की। जिसमें 960 छात्रायें एवं 654 छात्र शामिल है। प्रत्येक छात्र को 25 हजार रूपये के मान से प्रतिभाशाली प्रोत्साहन राशि अंतरित की गई है। विदित हो कि कक्षा 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों को यह राशि प्रदान की जाती है।
*लैपटॉप मिलने पर मेधावी विद्यार्थियों ने माना मुख्यमंत्री का आभार*
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदाय योजना में लैपटॉप की राशि मिलने पर विद्यार्थी अत्यंत प्रसन्न दिखे और इसके लिए उन्होंने राज्य शासन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ह्यदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। संदीपनी विद्यालय कटनी के वेद गौतम को 12वीं कक्षा में 82.4 फीसदी अंक मिलने पर लैपटॉप की राशि मिली। इसी प्रकार श्रेष्ठा त्रिपाठी ने 75 फीसदी से अधिक अंक अर्जित करने पर 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि मिलने पर खुशी जताई। इसके अलावा शशांक तिवारी, महक विश्वकर्मा, पूर्णिमा पाण्डेय, आकांक्षा काछी ने भी 75 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किया और इन सबको लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रूपये की राशि मिली। सभी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।