सड़कों पर लगा रहता है मवेशियों का जमावड़ा, आवागमन करना बना परेशानी का सबब




सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : निराश्रित मवेशियों के कारण सड़कों पर हो रहे सड़क हादसों को रोकने जिले मे कलेक्टर के द्वारा गत दिनों प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये थे!
लेकिन बहोरीबंद विकासखंड मे कलेक्टर के प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन नहीं हो रहा है!जिस कारण कलेक्टर का आदेश दिखावा बनकर रह गया है।स्लीमनाबाद से बहोरीबंद,पान उमरिया, बिलहरी, कुआँ मार्ग सहित अन्य मार्गो रपर जगह -जगह मवेशियों का जमावड़ा रहता है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर भी सैकड़ों निराश्रित मवेशियों का सड़क पर जमावड़ा लगा रहता है।जिससे राहगीरों को दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।गौरतलब है कि कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सड़कों पर धूम रहे गौवंश सहित अन्य निराश्रित मवेशियों को गौशालाओं और सुरक्षित स्थानों पर रखने के आदेश जारी किए।लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में अफसर इस अभियान का औपचारिकता निभा रहे है। रात के समय वाहन चालकों द्वारा तेज रफ्तार से वाहन चलाये जाते है जिससे कि निराश्रित मवेशियों की मौत होती है।
बारिश में सड़को पर बैठते हैं मवेशी, फसलों को पहुँचा रहे नुकसान
बारिश के दिनों में आवारा मवेशी कीचड़ से बचने सूखी जगह में बीच रोड पर बैठते हैं। अंधेरा होने या चालक की असावधानी से वाहन मवेशियों से टकराते है। इस वजह से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या अधिक होती है।वहीं आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी से किसान भी परेशान है!मार्गो के किनारे लगे खेतों मे आवारा मवेशी घुसकर किसानों द्वारा बोई गईं खरीफ फसल को नुकसान पहुँचा रहे है!
जिससे किसानों को नुकसान पहुंच रहा है!
इनका कहना है – राकेश चौरसिया एसडीएम
कलेक्टर के द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का विकासखंड मै सख़्ती से पालन कराया जायेगा!
सभी ग्राम पंचायते इस अभियान की जवाबदेही निभाए इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जायेंगे!
यदि किसी ग्राम पंचायत के द्वारा लाफ़रवाही बरती जाएगी तो संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी!















































