मझगवां में मिला विलुप्त प्रजाति का पैंगोलिन,आरोपी भेजे गए जेल




जबलपुर : विलुप्त प्रजाति के वन्य प्राणी चार वर्षीय मादा पैंगोलिन की तस्करी के मामले में वन विकास निगम कुंडम परियोजना ने जबलपुर जिले के मझगवां थाना के ग्राम छनगवा से एक और सोनपुर गांव से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया ।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में वन विकास निगम कुंडम परियोजना के कर्मचारियों को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि विलुप्त प्रजाति का वन्य प्राणी 4 वर्षीय मादा नस्ल का पैंगोलिन जबलपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम छनगवा निवासी सुरेंद्र दहिया के द्वारा पकड़ा गया है जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया मामले की जानकारी मिलने पर वन विकास निगम के प्रभारी रेंजर मनीष रोर के द्वारा मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई वन विकास निगम के संभागीय प्रबंधक राहुल मिश्रा के निर्देशन पर टीम के द्वारा मौके पर दबिश दी गई और सुरेंद्र दाहिया से पूछताछ करने पर सोनपुर निवासी कंधीलाल पटेल और तेजी गोंड के पास विलुप्त प्रजाति का पैंगोलिन होना पाया गया तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी जेल भेजे गए कार्रवाई के दौरान डिप्टी डीएम अभीश्वेता रावत प्रभारी रेंजर मनीष रोर विनोद धुर्वे निशांत चौहान सुखदेव कुमार बलराम टिकरिया आलोक लोधी शिवम चक्रवर्ती अभिषेक शुक्ला राहुल सेन लोकेश ठाकुर सरोज सिंह आदि मौजूद रहे।
इनका कहना है,
पैंगोलिन तस्करी के संबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी विभाग के द्वारा मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी जेल भेजे गए।
वन विकास निगम कुंडम परियोजना संभागीय प्रबंधक
राहुल मिश्रा















































