6 माह का समय बीता अब तक मृत्यु उपरांत पटवारियों के आश्रितो को नहीं दी गई अनुकम्पा नियुक्ति




सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – बहोरीबंद तहसील के पटवारी संघ ने बुधवार को कलेक्टर के नाम एसडीएम बहोरीबंद राकेश चौरसिया को ज्ञापन सौपा!सौपे गये ज्ञापन के माध्यम से पटवारियों की मृत्यु उपरांत उनके आश्रितो को समय से अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने की मांग की!सौपे गये ज्ञापन के माध्यम से बतलाया गया कि बहोरीबंद तहसील मे पदस्थ रहे पटवारी योगेंद्र सिंह तथा दीप्ती की आकस्मिक मृत्यु जनवरी 2025 मे हुई थी!आज 6 माह हो जाने के बाद भी उनके आश्रितो को अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त नहीं हुई!
उनके परिवारजन अनुकम्पा नियुक्ति पाने सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे है!लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है!इस दौरान पटवारी संघ तहसील अध्यक्ष नवीन गर्ग,मनोज मौर्य , भरतेश सिंह, आदेश गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, प्रकाश सिंह, अंकित कोल, राजकमल द्विवेदी, रोहित भूमिया,पूनम भूमिया, नंदनी बर्मन, अमन हल्दकार,विपिन पटैल, अतुल कोरी, सुबोध साहू अन्य पटवारी उपस्थित रहे!















































