गोसलपुर के खजूरी तिराहे में सड़क हादसा एक की मौत एक घायल 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :गोसलपुर के खजूरी तिराहे में सड़क हादसे में एक की मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया मामला गोसलपुर थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  आज दिनाॅक 1-7-25 को नरेन्द्र कुमार पटेल उम्र 45 वषर् निवासी ग्राम भिडारीकला पनागर ने सूचना दी कि वह किसानी करता है उसका छोटा भाई सुनील पटेल दिनाॅक 29-6-25 को ग्राम पिपरिया पिण्डरई मे लेबर तलाश करने कार से गया था लेबर न मिलने पर दिनाॅक 30-6-25 को गाॅव के पुनउ राम उफर् मुखलाल कोल उम्र 34 वषर् ग्राम पिपरिया थाना ढीमरखेडा जिला कटनी का उसके भाई के साथ चलने को कहकर उनकी कार मे बैठकर दोनों वापस घर आ रहे थे रात 11-55 बजे एनएच 30 रोड खजरी तिराहे के पास भाई की गाडी का एक्सीडेंट हो गया जिससे पुनउ राम उफर् मुखलाल कोल के सिर व सीने मे गम्भीर चोटे आ गयी जिससे पुनउराम की मृत्यु हो गयी, भाई द्वारा सूचना देने पर पहुचा , भाई के सिर मे चोट थी जिसे साई अस्पताल मे भतीर् कराया है।

 


इस ख़बर को शेयर करें