जबलपुर में मोटर सायकिल चोरियों का खुलासा

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :राहगीर का रास्ता रोककर मोटर सायकिल, मोबाइल, पर्स छीनने एवं मोटर सायकिलें चुराने वाले 03 सदस्यी गैंग को रांझी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपियों के कब्जे छीनी हुई 1 मोटर सायकिल, 1 मोबाईल, नगदी 470 रूपये तथा चुराई हुई 7 मोटर सायकिलें कुल कीमती 4 लाख रूपये की जप्त करते हुए कार्यवाही की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।

गिरफतार आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में 1- अमित सिंह गौंड उर्फ चना पिता जयकरण सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी होलीक्रास चर्च के पीछे इन्द्रानगर रांझी
2- अभिषेक विश्वकर्मा उर्फ बाबू पिता दिलीप उम्र 22 वर्ष निवासी वैष्णव पब्लिक स्कूल के पीछे इन्द्रानगर रांझी
3- विजय यादव उर्फ छोटू पहाडी पिता शिवकुमार यादव उम्र 27 वर्ष निवासी इन्द्रानगर रांझी

यह है मामला

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना रांझी में दिनांक 24-6-25 की शाम सुजीत दाहिया उम्र 39 वर्ष निवासी नई बस्ती हनुमान मंदिर के पास मोहनिया रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पनागर में प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता है रात लगभग लगभग 1-30 बजे से वह जबलपुर रेल्वे स्टेशन से अपनी स्पेलेंडर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन जी 4420 को चलाते हुये अपने घर मोहनिया जा रहा था जैसे ही सतपुला के नीचे पोस्ट आफिस के सामने मैदान से लगे रोड़ के पास पहॅुचा उसने देखा एक लड़का उसे देखकर रोड के बीच में आकर उसे रोका तो वह रूक गया उक्त लड़के के दोनों साथी ने उसके पास आकर डरा घमकाकर उसे पकड़ लिया तथा जिस लड़के ने उसे रोका था उसने उसकी तलाशी लेते हुये जेब में रखा वीवो कम्पनी का मोबाइल, पर्स निकाल लिया और उसे धक्का देकर धमकाने लगा कि आवाज नहीं करना, उसे भय में डालकर उसकी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन जी 4420 लेकर भाग गये, तीनों लड़के उसका वीवो कम्पनी का मोबाइल, पर्स में रखे नगदी 1700 रूपये एवं मोटर सायकल लूटकर ले गये है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 466/2025 धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।दौरान विवेचना के घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये गये तथा विश्वसनीय मुखबिरों को लगाया गया, पतासाजी कर चिन्हित करते हुये विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर अमित सिंह गौंड, अभिषेक विश्वकर्मा, विजय यादव को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ करने पर तीनों ने मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।आरोपियों की निशादेही पर छीनी हुई स्पेलण्डर मोटर सायकिल एम.पी 20, एनजी 4420 एवं वीवो कम्पनी का मोबाइल, ब्राउन कलर का पर्स, वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड, एवं अन्य दस्तावेज तथा शेष बचे नगदी 470/- रूपये जप्त करते हुये और और भी प्रकरणों के सम्बंध मे पूछताछ करने पर आरोपी अमित, अभिषेक, विजय यादव ने थाना रांझी, थाना ग्वारीघाट, थाना अधारताल क्षेत्र से 7 मोटर सायकिलें चोरी करना स्वीकार किया।आरोपियों की निशादेही पर रांझी से चुराई हुई मोटर सायकिल एम.पी-20 एन.जी-1208, थाना अधारताल से चुराई हुई एमपी 20 एनएच 8002, तथा मोटर सायकिल एमपी 20 एमटी 9063, मोटर सायकिल एमपी 20 एमजेड 8920 एवं थाना ग्वारीघाट से चुराई हुई मोटर सायकिल एमपी 20 एमजे 3987 तथा मोटर सायकिल एमपी 20 एनके 7491, मोटर सायकिल एमपी 20 एमपी 20 एमएल 6321 जप्त करते हुये आरोपियो को थाना रांझी के अपराध क्रमांक 478/25 धारा 303(2) बीएनएस, थाना अधारताल के अपराध क्रमांक 551/25 धारा 303(2) बीएनएस, अपराध क्रमांक 485/25 धारा 303(2) बीएनएस, अपराध क्रमांक 135/25 धारा 303(2) बीएनएस, थाना ग्वारीघाट के अपराध क्रमांक 218/25 धारा 303(2) बीएनएस तथा थाना रांझी के अपराध क्रमांक 466/2025 धारा 309(4) बीएनएस तथा संगठित अपराध की धारा 112 बीएनएस बढाई जाकर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय भूमिया:शातिर वाहन चोर/लुटेरों को पकडने में थाना प्रभारी रांझी उमेश गोल्हानी, उप निरीक्षक मयंक यादव ,सहायक उप निरीक्षक गनपत मसराम, सहायक उप निरीक्षक मनीष जाटव, प्रधान आरक्षक पुरषोत्तम, आरक्षक मनीष पटेल, अभिषेक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें