कीचड़ से खेत जाने को मजबूर अन्नदाता,क्या कर रही गांव की सरकार और अधिकारी ?

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :जय जवान जय किसान के नारे तो आपने सुने ही होंगे लेकिन किसान आज कीचड़ से सने रास्ते से खेत जाने के लिए मजबूर है।ऐसे में सवाल उठना लाजमी हो जाता है की गांव की सरकार और जनपद के अधिकारी क्या कर रहे है?

कीचड़ से खेत जाने को मजबूर अन्नदाता

मामला ग्राम जनपद पंचायत मझौली  अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धनगवां का है,जहां पर हरदुआ कला को जोड़ने वाली खेत सड़क के निर्माण के लिए किसानों द्वारा कई वर्षों से शासन प्रशासन से मांग की जाती रही है किंतु निजी जमीन होने के कारण सड़क बनने में समस्या थी जिसे जनपद के अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच से किसानों द्वारा सड़क हेतु भूमि दान देने स्टांप में हस्ताक्षर करने की बात कही गई थी जिससे ग्राम सरपंच शोभा सेन द्वारा स्टांप पेपर में किसानों द्वारा सड़क के लिए भूमि दान में देने हस्ताक्षर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई और जनपद पंचायत मझौली में भेज दी गई बावजूद इसके सड़क निर्माण पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे किसानों में भारी आक्रोश उसे व्याप्त है ठंड और गर्मी की फसल तो किसी प्रकार बिना सड़क के भी हो जाती है लेकिन अब बरसात लगने से बरसात की फसल के लिए किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जहां एक ओर खाद और बीज लाने ले जाने में समस्या हो रही है तो वहीं दूसरी ओर घुटनों तक मिट्टी कीचड़ में घुटने तक होने से कई लोग गिर कर जख्मी हो चुके हैं सड़क से संबंधित प्रस्ताव खसरा नक्शा हस्ताक्षर सारी प्रक्रिया व सहमति के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा लगातार अनदेखी और लापरवाही व मनमानी की जा रही है अनेक बार जांच के लिए आने को बोलकर आने में आना-गनी करते हैं बरसात लगने से यह समस्या कई गुना बढ़ गई है किसानों में आक्रोश व्याप्त है यदि जल्द से जल्द तात्कालिक व्यवस्था नहीं की जाती है तो किसान परिवार सहित नेशनल हाईवे पर धरना देने की योजना बना रहे है।

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत

किसानों द्वारा अनेक बार सीएम हेल्पलाइन 181 पर कर शिकायत दर्ज कराई गई किन्तु किसानों ने बताया जनपद पंचायत मझौली के इंजीनियर आशीष पटेल द्वारा हर बार किसानों को आश्वासन देकर कि जल्द ही आपकी सड़क समस्या का समाधान किया जाएगा और 181 शिकायत वापस करा दी गई किसानों को हर बार सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है और अब बरसात में किसानों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे किसान आक्रोशित है ग्राम के किसान राहुल पटेल,सोनू पटेल,सुंदरलाल पटेल,राहुल सेन,भैया जी सेन, सुनील सेन,पूरनलाल विश्वकर्मा अजीत पटेल,रामदास पटेल,चैतू पटेल,राजेंद्र पटेल,हेतराम पटेल राजेश पटेल,सुखचैन,गोपाल पटेल,गुड्डा पटेल,मनोज पटेल पप्पू,राधे लाल यादव,हेमचंद यादव ने सड़क निर्माण हेतु ग्राम पंचायत के द्वारा शासन प्रशासन से आग्रह किया है।


इस ख़बर को शेयर करें