गोसलपुर में दरवाजा खोला तो पंखे से फाँसी में झूली थी युवती,मौके पर मौत




जबलपुर :घर का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण परिजनों ने दरवाजा काटकर खोला तो घर के अंदर युवती पंखे में रस्सी का फंदा बनाकर फाँसी पर झूली थी,फाँसी लगाने से युवती की मौत हो गई थी वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए भेज मामले की जांच सुरु कर दी हैं।
यह है मामला
मामला थाना गोसलपुर का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 28-6-25 की रात्रि गुड़हाई चैक गोसलपुर में एक महिला द्वारा फासी लगाने की सूचना पर मौके पर पहुॅची पुलिस को हषिर्त द्विवेदी उम्र 21 वषर् निवासी गुड़हाई चैक गोसलपुर ने बताया कि वह प्राईवेट काम करता है दिनंाक 28-6-25 को सुबह लगभग 7 बजे उसके पिताजी मनीष द्विवेदी मिडवे ट्रीट होटल काम पर चले गये थे मां रेखा द्विवेदी लगभग 11-30 बजे काम से जबलपुर चलीं गईं थीं वह एवं उसकी बहन सिद्धी घर पर थे। दोपहर लगभग 1 बजे वह मिडवे ट्रीट होटल गया था वहंा से पिताजी लगभग 1-30 बजे घर आ गये थे और शाम लगभग 4 बजे मम्मी को लेने जबलपुर चले गये थे उसके बाद मम्मी ने उसे शाम लगभग 7 बजे फोन पर बतायीं कि मैं एवं पापा घर आ गये हैं दरवाजा अंदर से बंद हैं घर की लाईट बंद हैं सिद्धी को बहुत देर से आवाज लगा रहे हैं और फोन कर रहे हैं कोई जबाव नहंीं दे रही है तो वह तुरन्त घर आया सामने का गेट अंदर से लाॅक था उसने आरी से काटकर दरवाजा तोड़ा एवं हम लोग अंदर गये बहन सिद्धी के कमरे के दरवाजे को दोनों तरफ से धक्का देकर खोले देखा कि कमरे में बहन सिद्धी द्विवेदी उम्र 18 वषर् पंखे से रस्सी से मृत अवस्था मे पंखे में रस्सी से लटकी हुयी थी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मगर् कायम मामले की जांच सुरु कर दी है।















































