कटनी में इटावा की घटना को लेकर सौपा ज्ञापन,कठोर कार्यवाही की मांग




जबलपुर/कटनी:उत्तरप्रदेश के इटावा में कथावाचक के साथ हुए अमानवीयकृत्य को लेकर कटनी में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की है।
क्या है मांगे ?
शुक्रवार 27 जून 2025 के दिन भारी संख्या में यादव महासभा कटनी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता कटनी कलेक्टर को ज्ञापन सोपने पहुँचे इस दौरान यादव महासभा द्वारा जमकर नारेबाजी की गई,यादव महासभा का कहना है की उत्तरप्रदेश प्रदेश के इटावा जिले में यादव समाज के कथा वाचक श्री मुकटमनी यादव एवं उनकी पूरी टीम केसाथ 22 जून 2025 शरारती तत्वों द्वारा मारपीट अमानवीय कृत्य करते हाए उनके बाल काटे गए सर मुड़वाया गया और उसका बीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया गया इस प्रकार से उन्हें अपमानित किया गया जिससे संपूर्ण यादव समाज की भावनाएं आहत हुई है यादव समुदाय के विरद्ध किया गया बहुत ही आपत्तिजनक और अक्षम्य अपराध है ऐसे दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही सरकार एवं प्रशासन करें ।साथ ही अगर ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो हम प्रदेश स्तर धरना प्रदर्शन करेंगे पीड़ित लोगों को हरसंभव न्याय दिलवाया जाएगा। समस्त यादव समाज कटनी ऐसे किसी भी अमानवीय कुकृत्य की कड़ी निंदाकरती है और सरकार से मांग करती है कि इस गंभीर पहलू पर ठोस से ठोस कारवाई करें ताकि भविष्य मेंइसकी कोई पुनराबृत्ति ना हो सके।















































