कलमवीर संघर्ष संगठन ने पत्रकारों की निजता में दखल देने वाली प्रकिया पर जताया विरोध 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :कलमवीर संघर्ष संगठन” द्वारा पत्रकारों व कैमरामैन से जिला प्रशासन द्वारा मांगी जा रही व्यक्तिगत जानकारी, शपथ पत्र और दस्तावेजों की सत्यप्रति को लेकर विरोध जताया है। संगठन ने इसे पत्रकारों के मौलिक अधिकारों और निजता का उल्लंघन करार देते हुए इस प्रक्रिया को तत्काल वापस लेने की माँग की।

सौपा ज्ञापन 

वहीं इस संबंध में संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष मयंक तिवारी आदेशानुसार प्रदेश संरक्षक सुनील साहू एवं प्रदेश अध्यक्ष शुभम् शुक्ला के ​निर्देश पर जबलपुर जिला अध्यक्ष सृजन शुक्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त जनसम्पर्क, जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल व जिला कलेक्टर के नाम से एमएस उईके जनसंपर्क अधिकारी, जबलपुर संभाग को ज्ञापन सौंपा और प्रशासन की इस पहल को प्रेस की स्वतंत्रता के विरुद्ध बताया।

व्यक्तिगत जानकारी मांगे जाने की प्रक्रिया अव्यावहारिक

साथ ही ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि कई पत्रकार वर्षों से मीडिया संस्थानों में कार्यरत हैं, किंतु उन्हें न तो पहचान-पत्र दिए गए हैं, न ही संस्थागत पंजीकरण अथवा स्वास्थ्य बीमा व अधिमान्यता जैसी सुविधाएं। ऐसी स्थिति में उनके बारे में व्यक्तिगत जानकारी मांगे जाने की प्रक्रिया अव्यावहारिक, असंवेदनशील और भेदभावपूर्ण है।कलमवीर संघर्ष संगठन ने यह भी सुझाव दिया कि यदि प्रशासन को जानकारी संग्रह करनी ही है तो वह संस्थागत स्तर पर, पत्रकार संगठनों या मान्यता प्राप्त निकायों के माध्यम से पारदर्शी ढंग से की जाए। साथ ही यह स्पष्ट किया जाए कि यह प्रक्रिया किस नीति या सरकारी गाइडलाइन के तहत संचालित की जा रही है।इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्यजीत यादव, प्रदेश सचिव सुधीर खरे, प्रदेश प्रवक्ता हर्षित चौरसिया, जिला इकाई से नीरज उपाध्याय, आदित्य विश्वकर्मा, हिमांशु त्रिपाठी, पवन सिंह ठाकुर, सुनील सेन, अमन पटेल, अनूप लाल रॉबिन सहित अन्य पत्रकार साथी भी उपस्थित रहे।संगठन ने पत्रकार समाज की एकजुटता और सुरक्षा के लिए इस प्रकार की कार्रवाई का आगे भी शांतिपूर्ण विरोध करने का संकल्प दोहराया।

 


इस ख़बर को शेयर करें