तीन हजार की रिश्वत लेते हुए तीन पत्ती शराब दुकान के सामने पटवारी गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को लोकायुक्त ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी द्वारा  सीमांकन करने की एवज में 6 हजार रुपये की घूस मांगी जा रही थी।

यह है मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोबरन लोधी ग्राम पथरिया तहसील शहपुरा जिला जबलपुर ने लोकायुक्त में शिकायत दी थी की आवेदक के पैतृक जमीन ग्राम पथरिया की सीमांकन कार्रवाई 2 जून को पटवारी आशीष गुप्ता द्वारा की गई सीमांकन कार्रवाई से आवेदक संतुष्ट नहीं था .दोबारा सीमांकन कार्रवाई के लिए पटवारी आशीष कुमार गुप्ता द्वारा के द्वारा ₹6000 रिश्वत की मांग की जा रही है, शिकायत सत्यापन उपरांत आज कंपोजिट शराब दुकान के सामने तीन पत्ती, पुराना बस स्टैंड जबलपुर में रिश्वत राशि ₹ 3000/- लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.

कार्यवाही के दौरान ये रहे मौजूद

वहीं ट्रेप दल में निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक सुश्री शशिकला मस्कुले, उप निरीक्षक शिशिर पाण्डेय एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल था ।

 


इस ख़बर को शेयर करें