181 की शिकायत नहीं कटावाई तो नहीं होगा शिकायत का निराकरण,हेल्पलाइन में भी नहीँ मिली रही हेल्प,सिहोरा जनपद में दी थी एक महीने पहले शिकायत





181 कटवाने की धमकी
वहीं विनोद ने बताया कि शिकायत करने के बाद भी जब समय पर उनकी समस्या का निराकरण नही हुआ तो उन्होंने सीएम हेल्पलाईन 181 में शिकायत की थी शिकायत के कुछ दिन बाद जनपद सिहोरा से किसी महिला कर्मचारी ने विनोद को शिकायत कटवाने को बोलते हुए धमकाया की यदि शिकायत नहीं कटावाई तो समस्या का निराकरण नहीं होगा उसके बाद एक दो बार तो शिकायत कटवा भी दी गई जिसे शिकायत कर्ता दुबारा चालू करवाया गया,अब ऐसे में सवाल उठता है की सरकार द्वारा जारी की गई सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद भी अधिकारी अपनी मनमर्जी से काम करेंगे तो सरकार की हेल्पलाइन कैसे लोगों को हेल्प मिलेगी ?
सिहोरा जनपद में दी थी एक महीने पहले शिकायत
विनोद यादव पिता स्व, प्रेमलाल यादव निवासी ग्राम दरौली कला ने 20/05/2025 के दिन नायब तहसीलदार और जनपद पंचायत सीईओ, एसडीएम सिहोरा को लिखित शिकायत की थी की मेरे पूर्वजों के द्वारा कच्चा मिकान बनाया गया था, कच्चा मकान होने के कारण आजु-बाजू में रहवास कर रहे लोगों के द्वारा पहले पानी की निकासी के लिए जगह छोड़ी गई थी, जो दो-दो हाथ कुल मिलाकर चार हाथ जगह घर के एवं बारिस के पानी निकासी के लिए छोड़ी गयी थी, लेकिन मेरे ही परिवार के लोगों द्वारा अतिक्रमण कर मकान बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं मना करने पर उनके द्वारा गंदी-गंदी मॉ-बहन की गॉलिया तथा झगड़ा करने को अमादा हो जाते हैं, साथ ही गुन्डगर्दी करके पानी की निकासी वाली जगह में इनके दवारा अंतिक्रमण कर मकान बनाया जा रहा है। जिससे मेरे घर में बारिस का तथा घर का उपयोग किया हुआ पानी भरा हुआ है। एवं मेरे दवारा घर के ऑँगन में गढृदा खोदकरप्रतिदिन का निस्तार किया हुआ पानी का उसी गढ़ढे में समाहित किया जा रहा है जिससे बदबू अती है,तथा गंभीर प्रकृति की बीमारी फैलने की संभावना है। एवं मेरे घर की दीवाल भी शीत के कारण कभी-भीगिर सकती है। और कभी-भी जन हानि हो सकती है।
प्रशासन से न्याय की गुहार
वहीं फरियादी विनोद यादव ने प्रशासन से न्याय की गुहार भी लगाई थी लेकिन एक महीने बाद भी जनपद पंचायत सिहोरा के अधिकारियों ने समस्या का निराकरण नहीं किया न ही सीएम हेल्पलाइन से भी कोई हेल्प नहीं मिल रही है।अब ऐसे फरियादी अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है,इतना ही नहीँ दो तीन दिनों से हो रही लगातार बरसात के चलते विनोद के घर मे पानी भर गया है, जिसके कारण घर गिरने की सम्भावना भी बढ गई है साथ ही तरह तरह की बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।















































