पैसों के लेनदेन को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की कर दी हत्या




जबलपुर :पैसों के लेनदेन को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी वहीं शिकायत पर पुलिस ने मगर् जांच पर हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी बड़े भाई की तलाश सुरु कर दी है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना घमापुर में दिनंाक 18-6-25 की सुबह नरेश कुचबंधिया उम्र 34 वषर् निवासी तेलमिल कुचबंधिया मोहल्ला घमापुर ने सूचना दी कि उसके भतीजे मोमू उफर् सौरभ कुचबंधिया उम्र 26 वषर् निवासी तहसील पिपरिया थाना चीता पचमढ़ी वतर्मान पता इंद्रा माकेर्ट फुटपाथ सिविल लाईन की दिनंाक 17-6-25 को शाम लगभग 7-15 बजे भाई सूरजीत कुचबंधिया के साथ आपस में लड़ाई झगड़ा में कोई नुकीली चीज लगने से मृत्यु हो गयी है।सूचना पर पहुची पुलिस द्वारा मृतक के परजिनों की उपस्थिति में शव को चैक करने पर मृतक के दाहिने जांघ में कोई नुकीली चीज से चोट लगने से मृत्यु होना प्रतीत हो रही है। मगर् कायम कर घटना स्थल थाना सिविल लाईन का होना पाये जाने पर डायरी अग्रिम विवेचना हेतु थाना सिविल लाईन स्थनांतरित की गयी।थाना सिविल लाईन में मगर् डायरी प्राप्त होने पर मगर् कायम कर जांच में लिया गया। दौरान जांच के मृतक के परिजनों के कथन लिये गये जिन्होंने मोमू उफर् सौरभ का दिनाॅक 17-6-25 की शाम इंद्रा माकेर्ट गोकुलदास धमर्शाला गेट के पास बडे भाई सुरजीत कुचबंधिया से पैसों के लेन देन की बात पर लडाई झगड़ा होना, झगडे के दौरान सुरजीत के द्वारा दाहिने पैर की जांघ मे चाकू मारकर चोट पहुंचा दी ।
बड़े भाई पर मामला दर्ज















































