मटमैले कपड़े में लिपटा मिला ऑटो में नवजात शिशु
जबलपुर ;भेडाघाट थाना अंतगर्त सरस्वती घाट में आटो में लावारिस हालत मे मिले नवजात शिशु को मेडिकल कालेज में सुरक्षित रखवाया गया है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना भेडाघाट में दिनाॅक 20-6-25 को सरस्वती घाट के पास एक आटो में नवजात शिशु लावारिस हालत में मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस को उमेश बमर्न उम्र 45 वषर् निवासी सरस्वती घाट ने बताया कि उसकी सरस्वती घाट मंदिर के सामने प्रसाद की दुकान है जिसे उसकी पत्नि तुलसा बाई चलाती है वह ड्राईवरी करता है । रोजाना की तरह आटो लाकर दुकान के सामने खडा कर घर चला गया था आज सुबह 7 बजे वह एवं पत्नि तुलसा बाई बमर्न दुकान खोलने आये तभी उसके आटो के अंदर से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, पास जाकर देखे तो आटो में एक नवजात शिशु 1-2 दिन का एक मटमैले शॅाल में लिपटा हुआ लावारिस हालत में असुरक्षित पडा था। नवजात शिशु को तत्काल मेडिकल कालेज में सुरक्षाथर् रखवाया गया।