मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिये किसानों का पंजीयन सुरु,समिति स्तर पर 19 पंजीयन केंद्र स्थापित   

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, राज्य शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के निर्देशानुसार द्वारा जिले में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन 19 जून से प्रारंभ होगा। किसान 5 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के विक्रय के लिये अपना पंजीयन करा सकेंगे।उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन द्वारा रबी वर्ष 2025 में मूंग का समर्थन मूल्य 8 हजार 682 रुपये प्रति क्विंटल एवं उड़द का समर्थन मूल्य 7 हजार 400 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उप संचालक कृषि ने बताया कि जबलपुर जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के रकबे के आधार पर तहसीलवार कुल 19 पंजीयन केंद्र स्थापित किये गये हैं। समिति स्तर पर स्थापित इन पंजीयन केंद्रों पर ग्रीष्म कालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिये किसान अपना निःशुल्क पंजीयन करा सकेंगे।जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा के अनुसार समिति स्तर पर तहसीलवार स्थापित  उपार्जन केंद्रों में जबलपुर तहसील में सहकारी विपणन संस्था मर्यादित जबलपुर, सेवा सहकारी संस्था सिवनी एवं सेवा सहकारी संस्था सहजपुरी में पंजीयन केंद्र बनाये गये हैं। पनागर तहसील में वृहताकार सेवा सहकारी संस्था सिंगौद, नगना एवं उमरिया सोनपुर में किसान अपना पंजीयन करा सकेंगे। कुंडम तहसील के किसानों का पंजीयन सेवा सहकारी संस्था बघराजी में होगा। पाटन तहसील में किसानों का पंजीयन वृहताकार सेवा सहकारी संस्था बोरिया, आरछा एवं सहसन में किया जायेगा। शहपुरा तहसील में किसानों के पंजीयन के लिये वृहताकार सेवा सहकारी संस्था शहपुरा, बिजौरी एवं बसेड़ी में पंजीयन केंद्र स्थापित किये गये हैं। मझौली तहसील में सहकारी विपणन संस्था सिहोरा एवं वृहताकार सेवा सहकारी संस्था मझौली और सहजपुरा में किसान अपना पंजीयन करा सकेंगे। इसी प्रकार सिहोरा तहसील में किसान मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिये अपना पंजीयन वृहताकार सेवा सहकारी संस्था सिहोरा, मझगंवा एवं कछपुरा में स्थापित किये गये केंद्र पर करा सकेंगे।उप संचालक कृषि ने बताया कि समिति स्तर पर स्थापित इन पंजीयन केंद्रों के अलावा किसान एमपी किसान एप पर भी अपना पंजीयन करा सकेंगे। किसान ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्रों तथा सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों पर भी अपना पंजीयन करा सकेंगे। इन सभी पंजीयन केंद्रों पर भी किसानों का पंजीयन निःशुल्क होगा। किसान एमपी ऑनलाइन कियॉस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र तथा निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर निर्धारित शुल्क चुकाकर अपना पंजीयन करा सकेंगे। उप संचालक कृषि ने जिले के किसानों से ग्रीष्म कालीन मूंग एवं उड़द का समर्थन मूल्य पर विक्रय करने 5 जुलाई तक पंजीयन कराने की अपील की है।


इस ख़बर को शेयर करें