गायत्री परिवार ने पूर्णिमा पर नर्मदा तट पर किया दीप महायज्ञ
(दीपांशु शुक्ला) जबलपुर। गायत्री परिवार गायत्री शक्तिपीठ के तत्वावधान में ज्येष्ठ पूर्णिमा पर मेकलसुता मां नर्मदा के पावन तट सिद्ध घाट पर मां नर्मदा का पूजन अर्चन कर दीप महायज्ञ का विधिवत आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम चरण में गायत्री परिवार की अनुभा पेठिया ने गायत्री दीप महायज्ञ का संचालन कर वेद माता गायत्री, मां नर्मदा का पूजन अर्चन संपन्न कराया तत्पश्चात गायत्री दीप महायज्ञ के माध्यम से नर्मदा तट दीपों की झिलमिल रोशनी से जगमगा उठा । भारी संख्या में गायत्री परिजनों एवं श्रद्धालुओं ने गायत्री दीप महायज्ञ में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया। गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन रमेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णिमा व्रत की महिमा अपरंपार है इस व्रत को करने से जीवन में शांति समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति तो होती ही है साथ ही महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति भी होती है। इस अवसर पर गायत्री परिवार के सीताराम रजक, संदीप गर्ग, कमल राय, प्रमेन्द्र जाट, शशिकांत ठाकुर वंदना राजपूत, इंदु राय, परणिका रंजना नामदेव लक्ष्मी कुकरेले का उल्लेखनीय योगदान रहा ।इस अवसर पर इंडिया पोल खोल चैनल के संपादक पवन यादव संवाददाता दीपांशु शुक्ला ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।