आधा पाव शराब खरीदने पर विवाद,शराब कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच जमकर मारपीट
जबलपुर :आधा पाव शराब खरीदने पर इतना विवाद बढ़ा कीशराब कर्मचारी और ग्राहकों के बीच जमकर मारपीट सुरु हो गई।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मझौली में आज दिनंाक 11-6-25 को विकास राय उम्र 25 वषर् निवासी ग्राम दशर्नी गांव टोला सिहोरा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह मझौली में सिहोरा रोड़ वाली शराब दुकान में हेल्पर का काम करता है दिनंाक 10-6-25 के वह शराब दुकान में था रात लगभग 11-15 बजे मझौली के राज सोनकर एवं सुमित उफर् आईला साहू ने उससे आधा पाव शराब मांगा, आधा पाव शराब देने से मना किया इसी बात पर राज सोनकर एवं सुमित उफर् आईला साहू उसके साथ गाली गलौैज करने लगे, गालियां देने से मना करने पर दोनों हाथ मुक्कें से मारपीट करने लगे, मारपीट देखकर उसके साथ दुकान में काम करने वाले प्रदीप शिवहरे बीच बचाव करने आया तो दोनों प्रदीप के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट किये मारपीट से उसके कंधे हाथ में तथा प्रदीप शिवहरे के माथा तथा नाक में चोट आ गयी, मारपीट कर दोनों दुकान में पत्थर मारे एंव जान से मारने की धमकी दिये। वहीं सुमित साहू उफर् आईला उम्र 26 वषर् निवासी मझौली ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह सब्जी बेचने का काम करता है दिनंाक 10-6-25 की वह शराब दुकन में रात लगभग 11-15 बजे राज सोनकर के साथ शराब लेने गया था उसने शराब दुकान में काम करने वाले विकास राय से कहा कि 35 रूपये में आधा पाव शराब दे दो, विकास राय ने खुला पाव देने से मना किया एवं गाली गलौज करने लगा, गालियां देने से मना करने पर विकास राय हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा राज सोनकर बीच बचाव करने लगा तो विकास राय का साथी प्रदीप शिवहरे, राजा सोनकर के साथ मारपीट किया तथा दोनों जान से मारने की धमकी दिये।वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोटर् पर धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।