सिहोरा में स्कूटी की डिग्गी से 3 लाख रुपये लेकर फरार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सेंट्रल बैंक से 3 लाख रुपये निकलवाकर स्कूटी की डिग्गी में  रखकर व्यक्ति बाबाताल अपने भाई के घर पहुँचा जहाँ पर घर के बाहर खड़ी स्कूटी से दो लोगो ने डिग्गी में रखा रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गए,शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

यह है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिनांक 3-6-25 को रूस्तम पाल उम्र 54 वषर् निवासी भिटौनी सिहोरा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह खेती किसानी करता है दिनंाक 2-6-25 को दोपहर लगभग 2-30 बजे से 3 बजे की बीच सेंट्रल बैंक सिहोरा अपने खाता से कुल 3 लाख रूपये निकालकर हरे रंग के थैले में रखा तथा अपनी  मोटर सायकल से मझौली वायपास अपने बेटे की मोबाइल की दुकान ओम मोबाइल गया एवं अपनी बाईक बेटे केा दे दिया एवं बेटे की स्कूटी लेकर रूपयों वाला थैला स्कूटी की डिक्की में रख दिया था वह झंडा बजार होते हुये शिवा ज्वेलसर् की दुकान पर कुछ देर रूकने के बाद अपनी स्कूटी से बाबाताल वाले रास्ते से कोबरा जिम के पीछे वाडर् नम्बर 11 अपने छोटे भाई मुकेश पाल के घर गया स्कूटी उनके घर के बाहर खड़ी कर दिया था कुछ देर बाद भतीजा सौरभ कालेज से आया जो पूछा कि बड़े पापा आपके साथ और भी लोग आये हैं क्या तो उसने कहा नहीं तो बताया कि 2 व्यक्ति बिना नम्बर की मोटर सायकल के साथ आपकी स्कूटी के पास खड़े थे तो वह बाहर जाकर देखा उसके छोटे भाई मुकेश के घर के बाजू उसके मंझले भाई धन्य कुमार की बहू सत्या बाइ्रर्, मुकेश पाल की बहू साधना पाल खड़ीं थी साधना पाल ने बताया कि शाम लगभग 4-20 बजे 2 लड़के बिना नम्बर की मोटर सायकल लिये आपकी स्कूटी के पास खड़े थे एक लड़का आपकी स्कूटी लुड़का रहा था हम दोनों को देखकर दोनों लड़के अपनी मोटर सायकल में बैठकर वहां से भागने लगे उनमें से एक लड़का अपने पास एक थैला रखा था, उसने अपनी स्कूटी की डिक्की खोलकर देखा रूपयों से भरा बैग डिक्की से गायब था। उसने अपने भाई के साथ अज्ञात चोरों की तलाश आसपास की पता नहीं चला। 2 लड़के बिना नम्बर की मोटर सायकल में उसका पीछा करते हुये आये और उसकी स्कूटी से रूपयो का थैला चुराकर भाग गये है।वहीं रिपोटर् पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस ख़बर को शेयर करें