खितौला में सूने मकान से जेवर और नगदी चोरी,बरेला में मुर्गी चोरों ने चिल्लर तक नहीँ छोड़ी

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :खितौला थाना क्षेत्र  में सूने मकान से जेवर और नगदी चोरी कर चोर फरार हो गए तो वहीँ बरेला में चोरों ने दुकान में रखी चिल्लर के सहित मुर्गी चुराई और फरार हो गए।

यह है मामला 

पुलिस के अनुसार थाना खितौला में दिनंाक 3-6-25 की दोपहर में समीर जग्गी उम्र 29 वषर् निवासी  वाडर् नम्बर 12 खितौला ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह जिओमिन प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी पराखेड़ा में नौकरी करता है कुछ दिन पहले उसकी पत्नी मायके गयी थी वह घर पर अकेला था दिनांक 1-6-25 की रात लगभग 9-30 बजे अपने घर में लाक कर  काम पर फैक्ट्री चला गया था अगले दिन सुबह लगभग 7-45 बजे घर वापस आया घर के गेट का ताला खोलकर देखा मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा कमरे में सामान बिखरा पड़ा था आलमारी खुली हुयी थी आलमारी के अंदर रखा सोने का मंगलसूत्र, चैन, एक जोड़ी चूड़ी, 2 अंगूठी, 3 लाकेट, 2 जोड़ी टाप्स, चांदी की एक जोड़ी पायल, कमरबंध, 1 जोड़ी कंगन तथा नगदी 15 हजार रूपये कुल कीमती लगभग 7 लाख रूपये के गायब थे अपने पड़ौसी केा बताया तो पड़ौसी ने बताया कि उनके घर के मेन गेट का ताला भी टूटा हुआ है। पूवर् में भी उसके घर के आसपास मोहल्ले में चोरी की घटनायें हो चुकी है। रिपोटर् पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मुर्गी चुराई और चिल्लर तक नहीं छोड़ी 
वहीं  बरेला थाना में  दिनंाक 3-6-25 को अजीत कुशवाहा उम्र 46 वषर् निवासी टीसी कालोनी तिलहरी ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह पोल्ट्री फामर् चलाता है महगवां वायपास में उसकी पोल्ट्री पोडक्ट की दुकान है जिसमें लगभग 150-200 मुगीर् थीं अैर केस काउंटर में लगभग 1 हजार रूपये, गुल्लक में लगभग 2 हजार रूपये रखे थे दुकान में एक तराजू रखा हुआ था दिनंाक 31-5-25 को रात लगभग 9 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया था सुबह लगभग 9-30 बजे दुकान आया सामने का दरवाजा खोलकर अंदर जाकर देखा दुकान के पीछे की लोहे की जाली टूटी हुयी थी दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे टूटे हुये थे, दुकान की दराज, आलमारी का ताला टूटा हुआ था दराज मे रखी चिल्लर लगभग 1 हजार रूपये, इलेक्ट्रिक तराजू, 10-12 मुगीर् गायब थीं केाई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर धारा 331(2), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस ख़बर को शेयर करें