मझौली में रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रेक्‍टर जप्त

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, मझौली तहसीलदार ने आज संदेह के आधार पर वनखेड़ी मार्ग में रेत से भरे एक ट्रेक्‍टर को रोका, जिस पर ड्राईवर ट्रेक्‍टर छोड़कर भाग गया। इस पर उन्‍होंने अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रेक्‍टर को जब्‍त कर इंद्राना थाना के सुपुर्द कर दिया। 


इस ख़बर को शेयर करें