तकनीकी दलों द्वारा कराई जाये मुरम खदानों की जांच,कलेक्टर दीपक सक्सेना 

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर, कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में विगत दिवस टास्‍कफोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्‍य रूप से जिले में संचालित समस्‍त मुरम खदानों की जांच एसडीएम की अध्‍यक्षता में तकनीकी दल द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही कहा कि भविष्‍य में मुरम खदान की तकनीकी जांच रिपोर्ट प्राप्‍त होने के उपरांत ही कार्यवाही की जायेगी। उप संचालक खनिज  रत्‍नेश दीक्षित ने बताया कि जिले में वर्तमान समय में संचालित मुरम खदानों के खनिज नमूना प्राप्‍त किये जा रहे हैं, जिनकी रासायनिक रिपोर्ट आने के बाद इन प्रकरणों की कार्यवाही प्रस्‍तावित की जायेगी। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि रेत भंडारण की संयुक्‍त जांच की जा रही है और जहां रेत भंडारण है उनकी भी की जा रही है। वन क्षेत्रों में भी खनन संबंधित शिकायतों पर राजस्‍व, पुलिस, वन व खनिज अधिकारियों द्वारा जांच की जायेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक  संपत उपाध्‍याय, डीएफओ  ऋषि मिश्र, सीईओ जिला पंचायत  अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्‍टर  नाथूराम गोंड, उप संचालक खनिज  रत्‍नेश दीक्षित सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

 


इस ख़बर को शेयर करें