डीएपी के स्थान पर वैकल्पिक उर्वरक का उपयोग,फसल का बढ़ा उत्पादन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,जिले में आज से शुरू हुये पंद्रह दिन के  विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत उप संचालक कृषि डॉ एस निगम ने पाटन विकासखण्ड के ग्राम जमखार के प्रगतिशील कृषक दामोदर पटेल द्वारा ली जा रही उड़द की फसल का अवलोकन किया। इस अवसर पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी, सहायक संचालक कृषि रवि आम्रवंशी एवं आसपास के कृषक भी उनके साथ थे।उप संचालक कृषि डॉ निगम ने बताया कि प्रगतिशील कृषक दामोदर पटेल द्वारा एक वर्ष से अपने खेत में डीएपी के विकल्प के रूप में एपीएस 20:20:0:13 एवं ट्रिपल सुपर फास्फेट 46 प्रतिशत फास्फोरस का उपयोग किया जा रहा है। इस मौके पर कृषक श्री पटेल ने कृषि अधिकारियों एवं किसानों से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि ट्रिपल सुपर फास्फेट के साथ यदि 15 से 20 किलोग्राम मोटे दाने वाला यूरिया मिलाकर सीडडिल से बोनी करते हैं तो यह डीएपी के विकल्प के रूप में काम करता है। श्री पटेल ने डीएपी के स्थान पर टीएसपी एवं एपीएस का उपयोग करने से उड़द का उत्पादन बढ़ने की जानकारी भी दी। श्री पटेल ने बताया कि उन्हें प्रति एकड़ 8 क्विंटल उड़द का उत्पादन प्राप्त हो रहा है।

 


इस ख़बर को शेयर करें