अवैध शस्त्र सहित आरोपी गिरफ्तार,1 कट्टा, 1 कारतूस, 1 चाकू, 1 लोहे का हथ्ता जप्त

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर ;अवैध शस्त्र सहित एक आरोपी को पुलिस ने  गिरफ्तार करते हुए 1 कट्टा, 1 कारतूस, 1 चाकू, 1 लोहे का हथ्ता जप्त करते हुए कार्यवाही की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सूर्यकांत शर्मा एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध  सोनाली दुबे तथा एसडीओपी पाटन  लोकेश डाबर के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना कटंगी की टीम द्वारा 1 आरोपी को 1 कट्टा एवं 1 कारतूस तथा 1 चाकू, लोहे का हथ्ता सहित रंगे हाथ पकडा गया है।

यह है मामला 

थाना प्रभारी कटंगी  पूजा उपाध्याय ने बताया कि आज दिनांक 28-5-25 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक लडका एक काली शर्ट एवं सफेद जींस पहने हुये अपने पास कट्टा, कारतूस, चाकू एवं लोहे का हथ्ता रखे हुये बेचने की फिराक में बेलखाडू से कटंगी की ओर जा रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना कटंगी की संयुक्त टीम द्वारा बेलखाडू रोड पर दबिश दी मुखबिर के बताये हुलिये का लडका शासकीय स्कूल के पास रोड किनारे खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम अरूण कोल उम्र 20 वर्ष निवासी राजखमरिया कटंगी बताया जो पैंट में एक लोह का हथ्ता जिसके उपरी हिस्से में चेन स्पाकिट लगा एवं एक कट्टा खोंसे तथा जेब मे 1 कारतूस एवं चाकू रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पिस्टल कारतूस कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका– आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी कटंगी पूजा उपाध्याय, उप निरीक्षक राजेश धुर्वे, प्रधान आरक्षक महेश पाण्डे, आरक्षक देवेन्द्र सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, सैनिक अजय झारिया तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक राजेश मिश्रा ,राजेश महात्रे, त्रिलोक, विनय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


इस ख़बर को शेयर करें