मझौली में सोने चांदी के जेवर चोरी,गोहलपुर में ई रिक्शा चुरा ले गए चोर
जबलपुर :मझौली छत में घर लोग चैन की नींद सो रहे थे और घर से सोने चांदी के जेवर चोरी कर चोर फरार हो गए,तो वहीँ गोहलपुर में दिनदहाड़े ई रिक्शा चुरा चोर फरार हो गए,पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।
पहला मामला
पहला मामला थाना मझौली का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 27-5-25 की दोपहर में शरद चैधरी उम्र 23 वषर् निवासी ग्राम ढ़ाड़ा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह खेती किसानी करता है दिनंाक 26-5-25 को घर पर पिताजी , छोटी बहन एवं पत्नी थीं दादी शादी मे जबेरा गयी थीं रात लगभग 10-30 बजे वह खाना खाकर ऊपर बने कमरे में पत्नी के साथ सोने चला गया था पिताजी एवं बहन छत पर सो रहे थे नीचे कोई नहीं था आज सुबह लगभग 5 बजे उसकी बहन श्रृद्धा ने उसे जगाकर बोली कि घर में चोरी हो गयी है उसने उठकर नीचे बने कमरे में जाकर देखा दोनों कमरों के दरवाजे खुले थे गैलरी का दरवाजा खुला था मेन गेट का ताला बंद था दोनों कमरों में अंदर रखी आलमारियंा खुली हुयीं थीं सामान बिखरा पड़ा था आलमारी के लाॅकर में रखी सोने की 1 पंचाली, 2 मंगलसूत्र, 1 अंगूठी, 1 चैन, 1 जोड़ी झुमकी, 1 जोड़ी बाला, 1 नथ , 1 ताबीज तथा चंादी की 2 छैल चूड़ी, 2 चूड़ी, 2 जोड़ी पायल, कमर का खुसना तथा दूसरी कमरे की आलमारी में रखे 10 हजार रूपये गायब थे। कोई अज्ञात चोर सोने चांदी के गहने एवं नगदी चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर धारा 331(3), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गोहलपुर में ई रिक्शा चोरी
दूसरा मामला थाना गोहलपुर का है जहां पर दिनंाक 26-5-25 को मोहन चैधरी उम्र 60 वषर् निवासी शांतिनगर गली नम्बर 2 गोहलपुर ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह ड्रायवरी करता है दिनांक 11-5-25 को दोपहर लगभग 1 बजे रियान स्कूल के पास कदम के पेड़ के नीचे अपना ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 आर ए 0304 खड़ा कर अपने घर चला गया था लगभग एक घंटा बाद आकर देखा उसका ई रिक्शा नहीं था आसपास तलाश करने पर नहीं मिला कोई अज्ञात चोर उसका ई रिक्शा कीमती लगभग 50 हजार रूपये का चोरी कर ले गया है।वहीं पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।