
खिड़की तोड़कर राशन चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार,12 बोरी गेंहू और 4 बोरी चावल जप्त
जबलपुर :राशन दुकान की खिड़की तोडकर गेहू,चांवल की बोरियॉ चुराने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए, चुराये हुये 12 बोरा गेहू, 4 बोरी चांवल जप्त करते हुए कार्यवाही की है।
गिरफ्तार आरोपी
1. दीपक ठाकुर पिता सुखलाल ठाकुर उम्र 35 साल निवासी ग्राम मजीठा थाना भेडाघाट
2. मनीष ठाकुर उर्फ अब्बू पिता सुरेश ठाकुर उम्र 20 साल निवासी ग्राम मजीठा थाना भेडाघाट
3. रतन यादव उर्फ गन्नू पिता मुन्ना यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम मजीठा थाना भेडाघाट
4. गोविंद गौड पिता रामदास गौंड उम्र 38 साल, निवासी ग्राम नोनी शहपुरा हाल ग्राम मजीठा थाना भेडाघाट
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना भेडाघाट में दिनॉक 18-4-25 को सौरभ बिलथरे उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम ईमलिया बेलखेडा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह मजीठा स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान लामी का सेल्समैन है, दिनॉक 7-4-25 को ट्रांसपोर्ट के माध्यम से राशन आया था, माह अप्रेैल में राशन वितरण करना था उसने शाम लगभग 7-30 बजे राशन को उचित मूल्य की दुकान में सुरक्षित रखकर ताला लगाकर अपने पास चाबी रख ली थी। दिनॉक 15-4-25 की सुबह लगभग 10-30 बजे राशन वितरण करने शासकीय उचित मूल्य की दुकान आया तो देखा कि दुकान के पीछे की खिडकी टूटी हुई थी, राशन चैक करने पर दुकान में 23 बोरा गेहूॅ एवं 14 बोरी चांवल कम होना पाये गये। कोई अज्ञात चोर राशन दुकान की खिडकी तोडकर 23 बोरा गेहू एवं 14 बोरी चावल चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मेे लिया गया।वहीं दौरान विवेचना के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मजीठा निवासी दीपक ठाकुर के घर पर राशन दुकान की खाली बोरियॉ रखी हैं सूचना पर तत्काल दीपक ठाकुर को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ करने पर अपने घर के पास रहने वाले मनीष ठाकुर, रतन यादव, गोविंद गौड के साथ मिलकर राशन दुकान से गेहू एवं चावल की बोरियॉ चुराकर आपस मे बांट लेना बताये मनीष ठाकुर, रतन यादव एवं गोविंद गौड को अभिरक्षा मे लेते हुये आरोपियों से पूछताछ करने पर सभी ने कुछ गेहू चांवल घर मे उपयोग कर लेना तथा कुछ गेहू चांवल फेरी वालों को बेच देना बताये आरोपियों की निशादेही पर चुराई हुई गेहू चांवल की 37 बोरियों में से शेष बचे 12 बोरा गेहू एवं 4 बोरी चांवल तथा 10 खाली बोरी जप्त करते हुये आरोपियेां को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
*उल्लेखनीय भूमिका-*
राशन दुकान से गेहू चांवल की बोरियॉ चुराने वाले आरोपियों को पकडने मे थाना प्रभारी भेडाघाट पूर्वा चौरसिया, सहायक उप निरीक्षक संदीप पटेल, प्रधान आरक्षक रामप्रकाश सिंह, आरक्षक हरि सिंह, अजय झारिया की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।