बहोरीबंद में निकली तिरंगा यात्रा,रिटायर्ड सैनिकों ने लिया बढचकर भाग

इस ख़बर को शेयर करें

अरविंद हल्दकार  बहोरीबंद :तिरंगा यात्रा में शामिल हुए ग्राम राखी के भूतपूर्व सी आर पी एफ जवान  राजकुमार बर्मन ,भारतीय सेना के रिटार्ड सूबेदार  दीपचंद हल्दकार, और भारतीय सेना के रिटार्ड नायक  कोमलचंद हल्दकार से जब पूछा गया की अगर पूनः देश सेवा मे बुलावा आया तो आप क्या करेंगे तो उन्होने कहा हम जब तक साँसे चलेगी देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर है । आज विधायक  प्रणय प्रभात पाण्डे के आह्वान मे विशाल तिरंगा झंडा रैली बाकल से मोहाई होते हुए बहोरीबंद जनपद तक निकाली गई जिसमे क्षेत्र के कई हजार लोगो ने बढ़ चढ़ कर देश के जवानों के पराक्रम और शौर्य का पुरजोर समर्थन और आभार् व्यक्त किया ।


इस ख़बर को शेयर करें