सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू के प्रार्थना पत्र पर प्रधानमंत्री ने लिया संज्ञान

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा:सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू ने 1 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर विश्व भर के करोड़ों करोड़ों साधकों की आस्था का केंद्र सन्त श्री आशारामजी आश्रम अहमदाबाद की जमीन पर राज्य सरकार की असंवैधानिक कार्यवाही पर रोक की मांग की थी जिसका प्रकरण क्रमांक pmopg /E /2025/0061209 है । जिसको प्रधानमंत्री ने गम्भीरता से लेते हुए गुजरात सरकार के उप सचिव राजस्व विभाग को आदेशित किया था । गुजरात सरकार ने श्री साहू के पत्र और सबूतों की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय को ओपिनियन भेजा था ।कि कोई भी असंवैधानिक कार्यवाही नहीं होगी । श्री साहू ने प्रार्थना पत्र में बताया गया था कि सन 2014 से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है जिसने अनगिनत उत्कृष्ट कार्य किये हैं जिससे पूरे विश्व में देश का गौरव बढ़ा है । किंतु साथ में ऐसे कई हिन्दू विरोधी कार्य भी हुए जिसमें सरकार को शर्मसार होना पड़ा है जिसमें पालघर में साधुओं की निर्मम हत्या , निर्दोष सन्त आशाराम जी बापू को जबरन जेल में रखना , पश्चिमबंगाल में हिंदुओं की हत्या और पलायन , राजस्थान में हिंदुओं के 200 ऐतिहासिक मंदिरों को तोड़ना , आदि – आदि हैं । अहमदाबाद प्रशासन ने पूज्य बापूजी के आश्रम की जमीन खाली कराने का तुगलकी फरमान जारी किया है । कारण बताया कि 2036 में होने वाले ओलंपिक के स्टेडियम तैयार करना है । जो हास्यास्पद है । 75 वर्षों से देश की जनता ने यह भी देखा कि बहुत से पूर्व प्रधानमंत्रियों ने पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान को बहुत सी जमीन मुफ्त में दे दी जो हजारों हेक्टेयर है । उसे वापस लेने में प्रसाशन कोई रुचि नहीं ले रहा है । सन 2014 के लोकसभा चुनाव में आपको लगभग 32 करोड़ वोट मिले हैं । वहीं पूज्य बापूजी के इतने भयंकर कुप्रचार होने के बाद भी 44 करोड़ साधक आज भी जुड़े है और 14 फरवरी को लगभग 71 करोड़ माता – पिता का पूजन कर मात्र पितृ पूजन दिवस का सफल आयोजन कर चुकें हैं । सभी जानकारी गूगल पर सर्च कर सकतें हैं । अहमदाबाद आश्रम द्वारा देश भर के 551 आश्रम और 2500 समितियों के सेवा कार्य संचालित होते हैं जिससे 100 करोड़ लोग प्रतिवर्ष लाभांवित हो रहें हैं । सिस्टम में बैठे कुछ शरारती तत्व साधकों को और सरकार को आपस में भिड़वा रहें हैं कि देश में अराजकता का माहौल उत्पन्न हो जाये। यह खबर 1 मई से 4 मई तक ट्विटर (वर्तमान X) पर रोजाना एक नम्बर में ट्रेंड पर रही । प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुजरात सरकार के उप सचिव राजस्व और श्री साहू के प्रार्थना पत्र की सत्यता की अति सूक्ष्मता से जांच कर अहमदाबाद गांधीनगर कलेक्टर सुजीत कुमार को पत्र अग्रेषित किया है । सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुजरात सरकार के अधिकारियों को फटकार लगाई है ऐसी कार्यवाही से बचना चाहिए । साधकों का ऐसा मानना है की सब स्थिति सामान्य रही तो अहमदाबाद आश्रम पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगा ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें