
वेयरहाउस संचालक और केंद्र प्रभारी की मिलीभगत से चल रहा था गेंहू में मिट्टी और कंकड़ मिलाने का खेल,मझौली में मामला दर्ज
जबलपुर :केलक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर एक और बड़ी कार्यवाही हुई है,गेंहू में मिट्टी और कंकड़ मिलाने के मामले में पुलिस ने माँ रेवा वेयर हाउस संचालक नीतेश पटेल और और खरीदी केंद्र प्रभारी शीला कुशवाहा के खिलाफ मझौली थाना में एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा जबलपुर कुंजन सिह राजपूत पिता श्री स्व. अर्जुन सिह राजपूत उम्र 53 वर्ष ने मझौली थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई की मां रेवा वेयरहाउस धनाडी केपरिसर में गेहूं में मिट्टी मिलाए जाने की जांच अधिकारियों के माध्य्म से कराई गई। जांच अधिकारियों द्वाराप्रस्तुधत प्रतिवेदन के अनुसार मां रेवा वेयरहाउस धनाड़ी एवं रवी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्यतपर गेहं खरीदी हेतु उपार्जन केन्द्ड की जांच की गई। जांच अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन दिनाक29/04/2025, 01/05/2025 तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) अनुभाग- सिहोरा हद्वारा प्रेषितपत्रानुसार निम्ना नुसार अनियमितताएं/अपराध कारित किया जाना पाया गया,साथ ही यह कि जांच में मां रेवावेयरहाउस धनाड़ी के परिसर में 1000 शासकीय बारदानें रखे पाए गए एवं प्ला1स्टिक बारदानों में गेहं की270 बोरी रखी पाई गई, जबकि गेहूं का एक ढेर जिसकी मात्रा लगभग 100 क्विंटल थी भण्डाजरित पायागया।
वेयरहाउस के पीछे चल रहा था मिलावट का खेल
वहीं जांच के दौरान 675 सरकारी खाली बारदाने पाए गए और वेयरहाउस के पीछे मिलावटी तत्वामिट्टी कंकड़ पत्थतर आदि से भरी सिली 250 प्लास्टिक की बोरियाँ पाई गई। वेयरहाउस के समीप ही185 सरकारी बारदानों में भरी सिली मिलावटी गेहूं रखा पाया गया। बोरियों को खोलकर देखने में पायागया कि सभी बोरियों में गेहं के साथ 70% से 75% मिट्टी कंकड़ एवं पत्थखर मिला हुआ पाया। मिलावटस्थसल पर 3 इलेक्ट्रा निक तौल कांटे, सिलाई के लाल धागे के 02 बंडल तथा 65 सरकारी खाली बारदानेपाए गए। उक्तर स्थाजन पर ही 01 स्वाराज माजदा MP20GA6240 में लोड मिट्टी, कंकड़ पत्थर से भरी230 प्लाकस्टिक की बोरियों रखी पाई गई। स्वेराज माजदा के वाहन मालिक के पुत्र रोहित साह ने कथन में बताया कि उक्त वाहन उनके पिता के नाम रजिस्टर्ड है। जिसमें ग्राम लमतरा जिला कटनी से वेयर हाउससंचालक नितेश पटेल के कहने से मिट्टी से भरी बोरियों को ढुलाई की गई है। जिसका प्रति चक्कुयर भाड़ा4500/- रूपये िला है। मौके पर उर्पस्थित मजदूरों के कथन से भी यह बात स्पगष्ट हुई है कि नितेश पटेल द्वारा उक्तस कार्य हेतु मजटूरों को 7/- रूपये प्रति बोरी की दर से मजटूरी दी जाती थी। घटना स्थल पर मिलावटी तत्वों न कि वजन का विवरण प्रतिवेदन दिनांक 29/04/2025 के बिन्दु क्रमांक 15 एवं 16में उल्लेटख्ित है। 04 रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्यु पर गेहूं खरीदी हेतु स्थांपित गेहूं खरीदीकेन्द्े सबला संकुल स्त रीय संगठन कांकरदेही उपार्जन स्थ2ल ओम सांई राम वेयरहाउस 125 में 1020सरकारी बारदाने कम पाए गए। उक्त कमी का कारण उपार्जन केन्द्स की खरीदी प्रभारी श्रीमती शीलाकुशवाहा द्वारा नहीं दिया गया। 05 अनुविभागीय अधिकारी (राजस्वर) अनुभाग- सिहोरा द्वारा पत्रक्रमांक/Q/खाद्य/JSOM/2025 मझौली दिनांक 23/04/2025 तथा पत्र क्रमांक/396/खा्य/JSOM/2025दिनांक 21/05/2025 के माध्यहम से प्रतिवेद्िति किया गया है कि सबला संकुल स्त्रीय संगठन कांकरदेहीद्वारा संचालित गेहूं उपार्जन केन्द्र के बारदानों के स्करन्धम में 1020 बारदाने कम पाए गए। उक्तग कम पाएगए बारदानों का संबंध मिलावट स्थ्ल पर पाए गए बारदानों से है। इस प्रकार गेहूं में मिट्ट्री कंकड़ आदि कीमिलावट के इस कार्य में सबला संकुल स्तारीय संगठन कांकरदेही की संलिसमता की पु्टि होती है। उक्ता तथ्योंसे स्प्ष्ट कि नितेश पटेल मां रेवा वेयरहाउस के संचालक द्वारा सुनियोजित रूप से साजिश कर गेहूं में मिट्टी कंकड़ आदि मिलाने का कार्य किया जा रहा था। जिसका उद्देश्यय उक्त मिलावटी NONFAQ गेहूुं को समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीदी में खपाने का था। इस कार्य में सबला संकुल स्तमरीय संगठन कांकरदेहीकी संलिप्ता है। नितेश पटेल के विरूद्ध पूर्व में भी उपार्जन कार्य में आपराधिक गड़बड़ी करने के कारण 02बार प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नितेश पटेल आदतन अपराधी है। प्रतिवेदन एवं पत्र मूलत:संलग्नप कर प्रेपित है। अत: उक्त संबंध में नितेश पटेल संचालक मां रेवा वेयरहाउस धनाडी तथा श्रीमतीशीला बाई कुशवाहा खरीदी केन्द्र्श प्रभारी एवं अध्यबक्ष सबला संकुल स्तारीय संगठन कांकरदेही के विरूद्धशासकीय बारदानों एवं गेहूं की हेरा-फेरी तथा मिलावट कर शासन के साथ धोखाधड़ी करने के करना पाया गया ।
वेयरहाउस मालिक और केंद्र प्रभारी पर मामला दर्ज
वहीँ पुलिस ने कुंजन सिह राजपूत कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी जबलपुर की शिकायत पर आरोपी नितेश पटेल पिता रेवाराम पटेल -संचालक मां रेवा वेयरहाउस धनाड़ी और श्रीमती शीला बाई कुशवाहा पतिपुरषोत्तम कुशवाहा खरीदी केन्द्रद प्रभारी एवं अध्य क्ष सबला संकुल स्तद्रीय संगठन कांकरदेही के विरुद्ध धारा 318(4), 61(2)(क) बीएनएस 3,7 आवश्यक वस्त् अधिनियम का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद् कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।