तहसीलदार ने जारी कर दिया भिंड शहर का मृत्यु प्रमाण पत्र
Tehsildar released the death certificate of Bhind city:
एम पी अजब है खबर मध्य प्रदेश के भिंड जिले से है जहाँ पर अजीबोगरीब मामला सामने आया है, हाल ही में कुछ समय पहले CM हेल्पलाइन के निष्कर्ष में पीएचई विभाग द्वारा शिकायतकर्ता को पागल बताते हुए सिर फोड़ने जैसे शब्द लिखकर पोर्टल पर अपडेट किए गए थे. तो वहीं अब एक बार फिर एक मृत्यु प्रमाण पत्र सुर्खियों में है.क्योंकि इस बार भिंड तहसीलदार द्वारा ‘भिंड’ का ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है. जो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
जारी कर दिया डेथ सर्टिफिकेट,मरने वाले का नाम लिखा ‘भिंड’
वही ईटीवी भारत की खबर के मुताबिक भिंड तहसीलदार कार्यालय में शहर के चतुर्वेदी नगर कॉलोनी के रहने वाले गोविंद के पिता रामहेत का निधन 8 नवम्बर 2018 को हो गया था. किन्हीं कारणों से अप्रैल माह में उनका मृत्यु प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ी तो परिवार ने डेथ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया. 5 मई 2025 को भिंड तहसीलदार कार्यालय से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हुआ और जब वह आवेदक तक पहुंचा तो हर कोई उसे देख कर चौंक गया. क्योंकि भिंड तहसीलदार के हस्ताक्षर से जारी हुआ डेथ सर्टिफिकेट ‘भिंड’ का था.इस मृत्यु प्रमाण पत्र पर मरने वाले का नाम ‘भिंड’ लिखा हुआ था. निवासी भी भिंड और स्थान भी भिंड लिखा गया था. बुधवार को तहसीलदार का बनाया ‘भिंड’ का यह डेथ सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
लोकसेवा प्रबंधन को नोटिस जारी
वहीं तहसीलदार मोहन लाल शर्मा के मुताबिक, “इस गंभीर लापरवाही को लेकर लोकसेवा प्रबंधन के केंद्र संचालक को नोटिस जारी कर दिया है. क्योंकि प्रमाण पत्र जारी करने का काम उनके यहां से ही किया जाता है. साथ ही बिना क्रॉस चेक किए कर्मचारियों की लापरवाही पर लोक सेवा प्रबंधक पर 25 हजार रुपये की पेनल्टी लगाने का शोकॉज नोटिस जारी किया है. जिससे भविष्य में इस तरह की कोई लापरवाही ना हो.”